Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगेः 18 महीने से जेल मे बंद गुलफिशा फातिमा की रिहाई को लेकर उठ रही आवाज

दिल्ली दंगेः 18 महीने से जेल मे बंद गुलफिशा फातिमा की रिहाई को लेकर उठ रही आवाज

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत कई शहरों में गुलफिशा फातिमा की रिहाई की मांग के लिए बैठक का आयोजन किया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली दंगों के बाद गुलफिशा को किया गया था गिरफ्तार.</p></div>
i

दिल्ली दंगों के बाद गुलफिशा को किया गया था गिरफ्तार.

फोटो-क्विंट हिंदी

advertisement

दिल्ली दंगों (Delhi Riots) को मामले में UAPA कानून के तहत गिरफ्तार गुलफिशा फातिमा (Gulfisha Fatima) की रिहाई की मांग तेज हो गई है. फातिमा की गिरफ्तारी को 18 महीने हो चुके हैं, उनके और अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर देशभर में कई जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, पटना, सीतापुर आदि जगहों पर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बैठकें आयोजित की गई हैं, इन बैठकों को फातिमा के पेरेंट्स ने भी संबोधित किया.

28 साल की फातिमा के खिलाफ कुल 4 एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से एफआईआर 48 और 50 जाफराबाद में, एफआईआर 83 सीलमपुर और एफआईआर 50 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा दर्ज की गई है. उनके खुलाफ दंगे, हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और यूएपीए का मामला दर्ज है.

फातिमा के वकीलों के अनुसार उन्हें एफआईआर- 59 को छोड़कर बाकी सभी मामलों में बेल मिल गई है. फातिमा के खिलाफ केस की दिल्ली के कडकड़डूमा कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस केस की आखिरी सुनवाई 19 जून 2021 को हुई थी.

फातिमा की गिरफ्तारी को एकतरफा बताते हुए बयान जारी

कई संगठनों की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ''दिल्ली यूनिवर्सिटी से उर्दू में स्नातकोत्तर की छात्रा, एमबीए ग्रैजुएट और रेडियो जॉकी फातिमा उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने CAA-NPR-NRC के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यह आंदोलन की ऊर्जा और खूबसूरती का ही नतीजा था कि गुलफिशा जैसी स्थानीय महिलाओं को नेतृत्व का मौका दिया.''

वो किसी छात्र संगठन या राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ी थीं, ना ही उन्होंने इससे पहले कभी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे. आंदोलन जैसे-जैसे बढ़ा वो सीखते हुए खुद ही उभरकर आगे आईं. उन्होंने कई कमजोरियों से छुटकारा पायाऔर अलग-अलग समुदायों को साथ खड़े करने में सफल रहीं. वो लोकतांत्रिक विरोध की एक मजबूत आवाज बनकर उभरीं.
फातिमा की रिहाई को लेकर जारी संयुक्त बयान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिहाई की मांग को लेकर साथ आए कई संगठन

गुलफिशा की रिहाई की मांग करने वालों में AIPWA, SAHELI, NFIW, सतर्क नागरिक संगठन, AIDWA, बेबाक कलेक्टिव, परचम कलेक्टिव (बॉम्बे), PUCL (राजस्थान) फोरम अगेनस्ट ऑप्रेशन ऑफ वीमेन, नर्मदा बचाओ आंदोलन और कई संगठन शामिल हैं.

इन सगंठनों का कहना है कि फातिमा का मामला हमारे देश के दर्दनाक सच को दिखाता है. ये ऐसे पल हैं जो आजाद दुनिया का सपना देखने की हिम्मत करने वाली युवा महिलाओं पर एक छाप छोड़ चुका है.

इन संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि फातिमा की गिरफ्तारी अपवाद नहीं है, बल्कि सभी लोकतांत्रिक और असहमति वाली आवाजों को कुचलने के पैटर्न का हिस्सा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Oct 2021,05:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT