advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में 18 मई को एक तेज रफ्तार पोर्श कार (Porsche Car) ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में दोनों बाइक सवार, अनीश अवधिया (पुरुष) और अश्विनी कोस्टा (महिला) की मौके पर ही मौत हो गई.
पुणे के कल्याणीनगर में हुई इस घटना के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कार चालक नाबालिग भी है. आरोप है कि नाबालिग लड़के ने शराब पी हुई थी. इसके बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ बेल दे दिया है. इनमें से एक शर्ते हैं आरोपी को 'सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान' पर एक निंबध लिखना है.
सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखना
15 दिन तक ट्रैफिक पुलिस के साथ चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक में मदद, ट्रैफिक नियमों को समझने के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर आरटीओ को सौंपनी होगी
शराब छोड़ने के लिए मनोचिकित्सक विशेषज्ञों से इलाज कराना होगा, शराब छोड़ने के लिए मुक्तांगन व्यसन मुक्ति केंद्र की मदद लेने की नसीहत
अगर भविष्य में नाबालिग कोई दुर्घटना देखे तो उसे दुर्घटना पीड़ितों की मदद करनी होगी
एक्सीडेंट के बाद दर्ज हुई एफआईआर में आरोपी के कार का रंग ग्रे बताया गया है. इसके साथ ही एफआईआर में दर्ज है कि कार का नंबर प्लेट नहीं है.
इसमें बताया गया है कि शनिवार, 18 मई की रात को 10 से 12 बजे के दरमियान आरोपी नाबालिग लड़का अपने दोस्तों के साथ मुंडवा के एक पब में गया. वहां सभी ने शराब पी. इसके बाद 12 से 1 बजे के बीच सभी दोस्त किसी दूसरे होटल में गए और वहां जाकर भी शराब पी. इसके बाद सुबह के 2.30 मिनट पर उन्होंने अपनी कार से दो बाइक सवार को टक्कर मार दी.
एक्सीडेंट के बाद मध्य प्रदेश के रहने वाले मृतक अनीश अवधिया के दादा आत्मा राम अवधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "वह पढ़ाई के लिए पुणे चला, फिर उसने वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. 19 मई को उसे तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी थी. मैं सरकार से हमारे नुकसान की भरपाई करने की मांग करता हूं. हम देख रहे हैं कि महाराष्ट्र पुलिस और अस्पताल के कर्मचारी हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं."
वहीं अनीश अवधिया के पिता ओम प्रकाश अवधिया ने कहा, "हमारे छोटे बेटे की पढ़ाई का खर्च हमारा बड़ा बेटा उठा रहा था. अब, हम उसकी शिक्षा कैसे जारी रखेंगे? न तो पुलिस और न ही सरकार ने हमारा साथ दिया."
दूसरी मृतक अश्विनी कोस्टा के परिवार ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि ऐसी कार्रवाई की जाए जिससे लोग सबक लें. अश्विनी कोस्टा के परिवार के एक सदस्य सुरेश कोस्टा ने कहा, "भारत में संविधान है और कानून पहले से बना हुआ है. तो उसे अलग से लागू करने की जरूरत तो नहीं है. उसी के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे लोग सबक सीखें.
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा है, "पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि लड़का सच में नाबालिग है या नहीं. इसके लिए उसके स्कूल जाकर जांच की जाएगी. इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की कार देने वाले डीलर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."
कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि नाबालिग होने की वजह आरोपी को बेल मिल गई है लेकिन पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में सेशन कोर्ट जाएगी.
पुणे पुलिस ने लड़के के पिता पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत आरोप लगाए हैं. ये धाराएं क्रमश बच्चे की जानबूझकर उपेक्षा करने और नाबालिग को नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने से संबंधित हैं. बच्चे के पिता की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.
इसके साथ ही पब के मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जहां नाबालिग को शराब परोसी गई थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोपी को बेल मिलने के बाद बयान दिया है. राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट जारी कर कहा, "बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर अगर गलती से किसी को मार देते है तो 10 साल की सजा हो जाती है. मगर अगर अमीर घर का 16-17 साल का बेटा पोर्श गाड़ी चलता है और दो लोगों की हत्या करता है तो उसको कहा जाता है निबंध लिख दो, लेकिन ट्रक ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाया जाता है."
राहुल गांधी ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी से पूछा गया की दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अरबपतियों का एक गरीबों का तो उनका जवाब आता है क्या में सबको गरीब बना दूं. सवाल ये नहीं है - सवाल न्याय का है. न्याय सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. इसलिए हम लड़ रहे हैं. अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "पुणे में हुई घटना, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, परेशान करने वाली है. मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक क्या हुआ है और क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका जायजा लिया है."
वहीं कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर ने पब और बार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी ने ऐसी घटनाओं के पीछे नाइट लाइफ कल्चर को जिम्मेदार बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)