Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के फैसले को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Punjab में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के फैसले को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Punjab old pension scheme: इस स्कीम के लागू होने से राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Punjab में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के फैसले को मिली कैबिनेट की मंजूरी</p></div>
i

Punjab में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के फैसले को मिली कैबिनेट की मंजूरी

(फोटो- आप पंजाब)  

advertisement

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज पंजाब कैबिनेट की तरफ से राज्य सरकार के मुलाजिमों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने को मंजूरी दे दी. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि, "इस सम्बन्धी फैसला आज यहां पंजाब सिवल सचिवालय-1 में मुख्यमंत्री का नेतृत्व अधीन हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग में लिया गया."

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आगे बताया कि, "मुलाजिमों को पुरानी पेंशन स्कीम या नयी पेंशन स्कीम दोनों में से चयन करने का अधिकार होगा." मुलाजिमों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम साल 2004 में बंद कर दी गई थी और तभी से मुलाजिमों को नयी पेंशन स्कीम दी जा रही है लेकिन मुलाजिम पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं.

इस स्कीम के लागू होने से राज्य के मुलाजिमों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

एक अक्टूबर से सरकारी मुलाजिमों को मिलेगा 6%  महंगाई भत्ता

इस दौरान एक और अहम फैसले में पंजाब कैबिनेट ने एक अक्टूबर 2022 से पंजाब के सरकारी मुलाजिमों और पेंशनरों को छह प्रतिशत महंगाई भत्ता (डी.ए.) देने का फैसला किया है. इस फैसले को भी कैबिनेट ने आज मंजूरी दी है. मंत्रिमंडल की यह राय थी कि मुलाजिम प्रांतीय प्रशासन का सबसे अहम अंग हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT