advertisement
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के प्रदर्शन के बीच पंजाब के किसानों ने भी 12 जून से राज्य भर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. किसानों की मांग है कि पंजाब में भी किसानों के कर्ज माफी किए जाए और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू की जाए.
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के महासचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि सभी किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 12 जून से डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर धरना देने का फैसला किया है.
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कर्ज की रकम का आकलन करने और माफ करने के तरीकों का सुझाव देने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.
सुखदेव ने कहा, ‘‘हम यह भी चाहते हैं कि राज्य कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की राशि तय करे.''
किसानों संगठनों ने घोषणा की है कि मंदसौर जिले में किसानों ने जो मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है, उसे लेकर भी 12 जून को जिला प्रशासनों के जरिए केंद्र को ज्ञापन सौंपेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)