Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ पंजाब में प्रस्ताव पास, ममता भी विरोध में

BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ पंजाब में प्रस्ताव पास, ममता भी विरोध में

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सरकार ने अधिसूचना वापस नहीं ली तो इस मुद्दे पर विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करने पंजाब सीएम चन्नी</p></div>
i

सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करने पंजाब सीएम चन्नी

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (BSF) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पंजाब के राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार ने बीएसएफ के अधिकारी क्षेत्र को बढ़ाने वाली अधिसूचना वापस लेने की मांग की है. 25 अक्टूबर को सर्वदलीय बैठक इससे संबंधित एक प्रस्ताव भी पास किया है. पंजाब सरकार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का भी ऐलान किया है

पीएम-गृह मंत्री को चिट्ठी का नहीं आया जवाब

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने 25 अक्टूबर को कहा कि उन्होंने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को बीएसएफ का अधिकारी क्षेत्र बढ़ाने के विरोध में चिट्ठी लिखी है, लेकिन अभी तक उस चिट्ठी का जवाब नहीं आया है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के भी समय मांगा गया था, लेकिन नहीं मिला.

सभी पार्टियों के साथ अच्छी बैठक हुई है. हमने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि सरकार इस नोटिफिकेशन वापस ले.अगर केंद्र ऐसा नहीं करता है तो जल्द ही इसके लिए विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा.
पंजाब सीएम चरणजीत चन्नी
चन्नी ने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर राज्य का विषय है, हमारे हक पर डाका मारा गया है. जो भी संघर्ष करना होगा, पंजाब की सभी पार्टियां एकजुट होकर करेंगी. पंजाब सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार ने हाल ही जारी किया था नोटिफिकेशन

इसी महीने केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब, असम और पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 वर्ग किमी से बढ़ाकर 50 किमी तक कर दिया था. जबकि गुजरात में 80 वर्ग किमी के अधिकार क्षेत्र को घटाकर 50 किमी कर दिया था.

एक गजट अधिसूचना में केंद्र सरकार ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े राज्यों में शक्तियों का प्रयोग करने के लिए बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र से जुड़े जुलाई 2014 की अधिसूचना में संशोधन कर रही है.

सरकार ने अधिसूचना में बताया था कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम राज्य में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 50 किमी तक के बेल्ट में बीएसफ का अधिकार क्षेत्र होगा.

पंजाब में केंद्र के फैसले का भारी विरोध

सरकार के इस फैसले का पंजाब में काफी विरोध हुआ था. मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी समेत अन्य नेताओं ने सरकार के इस कदम पर आपत्ति जताई थी. पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज टीएमसी ने भी सरकार के फैसले पर ऐतराज जताया है.

ममता ने सिलीगुड़ी में कहा, ''पंजाब की तरह हम भी बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं. हमारी सीमा के इलाके पूरी तरह से शांतिपूर्ण हैं. कानून-व्यवस्था पुलिस का मामला है, राज्य का विषय है, यह डिस्टर्बेंट पैदा करेगा. राज्य सरकार राज्य के कानूनों का पालन करेगी.''

सरकार का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य आतंकवाद और सीमा पार अपराधों के खिलाफ "जीरो टोलरेंस" सुनिश्चित करना है, लेकिन विपक्ष ने इसे संघवाद के खिलाफ बता सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT