advertisement
पंजाब में गुरदासपुर के तिबरी गांव के एक शख्स को सेना के जवानों ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सेना को शक है कि आरोपी ने छावनी क्षेत्र और करतारपुर गलियारा की तस्वीरें पाकिस्तान में किसी व्यक्ति को भेजी हैं.
गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने के थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि विपन सिंह को सेना के जवानों ने बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सैन्य खुफिया विभाग के अधिकारी सिंह से पूछताछ कर रहे हैं. अभी तक आरोपी को पुलिस को सौंपा नहीं गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से आर्मी कैंट का वीडियो मिला है. साथ ही पाकिस्तानी नबंरों पर बातचीत के रिकॉर्ड भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को संवेदनशील सूचना मुहैया कराने के एवज में 10 लाख रुपये की कथित पेशकश की गई थी. हालांकि अभी इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है.
संदिग्ध विपन सिंह गुरदासपुर का ही रहने वाला है. विपन पिछले डेढ़ साल से कैंट एरिया में बनी हैंडलूम की दुकान में काम रहा था. सेना की पिछले कई दिनों से इस पर नजर बनी हुई थी. विपन की गतिविधियां शक के दायरे में थीं.
सेना को शक है कि आरोपी करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रहा था.
बता दें, पाकिस्तान भारतीय सीमा से गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर तक गलियारा का निर्माण कर रहा है. वहीं इसके दूसरे हिस्से का निर्माण डेरा बाबा नानक से सीमा तक भारत कर रहा है.
करतारपुर गलियारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा. गुरू नानकदेव अपने जीवन काल के आखिरी समय में दरबार साहिब में रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)