advertisement
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर में किसान ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में हजारों किसान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से अपनी आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पंजाब के हजारों किसानों को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास रोक दिया है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन (पानी की बौछार) का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद कई जगहों पर किसान और पुलिस के बीच टकराव की हालत पैदा हो गई है.
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई हफ्तों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच किसानों ने एक संयुक्त किसान मोर्चा बनाया है, जिसे 500 से अधिक किसान संगठनों का समर्थन मिला हुआ है. इसी बैनर के तले पंजाब और हरियणा के कई किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन बुलाया है.
अंबाला में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास पंजाब के किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोकने के लिए रास्ते पर पत्थर और बैरिकेड लगाए थे. इसी बीच जब किसान दिल्ली आने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान एक पुल के ऊपर लगाए गए बैरिकेड्स को किसानों ने तोड़कर नदी में फेंक दिया. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं.
किसानों का साथ दिल्ली आ रहे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यादव किसानों संग हरियाणा से दिल्ली आ रहे थे. योगेंद्र यादव ने कहा,
बता दें कि मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने कृषि बिलों को संसद में पेश किया था. जिसके बाद दोनों सदनों से ये बिल पास हुए और कानून बन गए. इसके बाद से ही देशभर में किसानों और विपक्षी दलों ने प्रदर्शन शुरू किए. सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिला. जहां कांग्रेस सरकार ने इन कानूनों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव भी पास कर दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्हों किसानों पर पुलिसिया एक्सन पर नाराजगी जताते हुए लिखा है,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. कैप्टन के जवाब में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर किसानों की एमएसपी पर कोई बात आई तो वो राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने कहा,
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के प्रदर्शन पर पुलिसिया कार्रवाई पर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा,
किसानों की रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दिल्ली मेट्रो को बंद रखने के लिए कहा था, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी जारी कर सेवाओं में बदलाव का ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक आज दोपहर दो बजे तक दिल्ली और एनसीआर के बीच मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा, हालांकि दिल्ली में मेट्रो का परिचालन सामान्य रहेगा. वहीं 2 बजे के बाद दिल्ली से एनसीआर के लिए सेवाएं शुरू होंगी लेकिन एनसीआर से दिल्ली के लिए मेट्रो पर अभी अगले आदेश तक रोक है.
किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति आ गई है. दिल्ली पुलिस दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है, जिससे आंदोलन के लिए दिल्ली आ रहे किसानों को रास्ते में ही रोका जा सके. जिस वजह से कालिंदि कुंज इलाके गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है.
दिल्ली चलो मार्च के चलते हरियाणा के गुरुग्राम में भी बैरिकेडिंग की गई थी, जिसके चलते लंबा जाम देखने को मिला. वहीं यही हालात नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर नजर आए. दिल्ली से सटे राज्यों की पुलिस ने पहले ही किसान आंदोलन को लेकर तैयारियां की थीं. किसानों को हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद और यूपी के बॉर्डर पर ही रोक दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)