Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लुधियाना गैस रिसाव: जान गंवाने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, परिजनों ने क्या कहा?

लुधियाना गैस रिसाव: जान गंवाने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, परिजनों ने क्या कहा?

Ludhiana Gas Leak: पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है जबकि एक दमकल और एक एंबुलेंस को मौके पर तैनात किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ludhiana Gas Leak:&nbsp;जान गंवाने वालों में 3 बच्चे शामिल, परिजनों ने क्या कहा?</p></div>
i

Ludhiana Gas Leak: जान गंवाने वालों में 3 बच्चे शामिल, परिजनों ने क्या कहा?

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana Gas Leak) जिले के ग्यासपुरा इलाके में रविवार, 30 अप्रैल की सुबह हुई गैस रिसाव की घटना में अब तक 3 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि रिसाव की वजह और गैस की पहचान से संबंधित जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है जबकि एक दमकल और एक एंबुलेंस मौके पर तैनात है. इसके अलावा एनडीआरएफ की एक टीम भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर मौजूद है.

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक जमालपुर के शंभु नारायण ने कहा कि उनके 40 वर्षीय भतीजे कबीलाश कुमार और उनकी पत्नी वर्षा देवी के साथ उनके तीन बच्चे- कल्पना (16), अभय नारायण (12) और आर्यन (9) की घटना में मौत हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय निवासी राम मूरत ने कहा कि उनके रिश्तेदार सौरव गोयल (28) और उनकी पत्नी त्रिति गोयल, भाई गौरव गोयल अपनी मां और आठ महीने के लड़के के साथ गैस रिसाव में फंस गए थे. बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन पति-पत्नी और मां की मौत हो गई है. इसके अलावा गौरव की हालत गंभीर है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य स्थानीय निवासी उमेश कुमार का कहना है कि

सुबह दुर्गंध और सिरदर्द के गैस रिसाव का पता चला. मैंने खुद को गैस से बचाने के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली थी. उन्होंने बताया कि वो कुछ देर बाद घर लिकले और अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि घटना से प्रभावित इलाके में कई दुकानें शामिल हैं, जहां ज्यादातर कारखानों में काम करने वाले मजदूर रहते हैं. गोयल कोल्ड ड्रिंक, कमल किरयाना और आरती क्लिनिक रिसाव से प्रभावित हुए हैं. इनको चलाने वालों के परिवार पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर हैं.

लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने अपने बयान में कहा कि

मैनहोल में एक केमिकल के रिएक्शन होने की आशंका है. इलाके के मैनहोल से सैंपल लिए गए हैं, क्योंकि ऐसी आशंका है कि मौत न्यूरोटॉक्सिन के कारण हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT