Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab: नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, टिफिन बम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Punjab: नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, टिफिन बम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Punjab Police ने आरोपियों से 2 AK-56 राइफलें भी बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक ये ISI आधारित नार्को टेरर मॉड्यूल है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Punjab: नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, टिफिन बम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार</p></div>
i

Punjab: नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, टिफिन बम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

फोटो- Accessed by quint

advertisement

अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब पुलिस ने आपराधिक तत्वों को रोकने का सिलसिला और तेज कर दिया है. इसी के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ISI आधारित नार्को- आतंकवाद माड्यूल का पर्दाफाश करके इसके मुख्य संचालक को हथियारों और विस्फोटक सामग्री समेत गिरफ़्तार कर लिया है. ये जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब, गौरव यादव ने दी.

मॉड्यूल का संचालक और उसके साथी गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक, ये मॉड्यूल कनाडा आधारित लखबीर सिंह उर्फ लंडा, पाकिस्तान आधारित हरविन्दर सिंह रिन्दा और इटली आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की तरफ से साझा तौर पर चलाया जा रहा है.

गिरफ़्तार किये मुलजिम की पहचान तरन तारन के गांव राजोके निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के तौर पर हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मॉड्यूल के पाँच अन्य संचालकों की भी शिनाख्त की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मॉड्यूल के साथ जुड़े हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक आरडीएक्स लोड टिफिन बॉक्स, जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) या टिफिन बम बनाया गया था. दो आधुनिक AK-56 असॉल्ट राईफलों समेत दो मैगज़ीनें और 30 जिंदा कारतूस, एक 30 बोर का पिस्तौल समेत 6 जिंदा कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी योगराज इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक है और वह राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की सितम्बर 2019 के तरन तारन में पाँच एके- 47 असाल्ट राईफलें ज़ब्त करने के मामले समेत कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित था.

उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि योगराज बड़े स्तर पर हथियारों और नशीले पदार्थों की रिकवरी और आगे डिलीवरी के लिए सक्रिय था.

एसएसपी अमृतसर ग्रामीण स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लंडा- रिंडा आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्यों का पर्दाफाश करने के लिए बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने मौजूदा मॉड्यूल के पांच संचालकों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है और जल्दी ही अन्य हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT