advertisement
पंजाब के एक गांव में संपत्ति विवाद के कारण गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेंबल ने अपनी सर्विस राइफल एके 47 से पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल दंगा-रोधी दस्ते का हिस्सा है. इनपर पहले भी अपनी सर्विस राइफल से हवा में फायरिंग के लिए निलंबन का सामना करना पड़ा है.
पत्नी के अलावा कुलविंदर सिंह ने रविवार को मोगा जिले के धरमकोट उपमंडल के सैद जलालपुर गांव में अपने ससुराल के तीन सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.
कुलविंदर सिंह ने अपने साले की बेटी जसप्रीत कौर (10) पर भी गोली चलाई, जो गोली लगने से घायल हो गई.
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान उसकी पत्नी राजविंदर कौर, बहनोई जसकरन सिंह, भाभी इंद्रजीत कौर और सास सुखविंदर कौर के रूप में हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)