advertisement
पंजाब(Punjab) में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन उम्मीदवारों में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) भी शामिल है. राज्यसभा उम्मीदवार बनने के बाद हरभजन सिंह ने कहा है कि वह युवाओं को खेलों से जुड़ने और खेलों के विकास के लिए काम करेंगे.
हरभजन सिंह ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता खेलों को आगे बढ़ाने की रहेगी.सिंह ने आगे कहा
बता दें, पिछले कई दिनों से हरभजन सिंह का नाम कई दिनों से राज्यसभा सदस्य के लिए चल रहा था.हरभजन सिंह क्रिकेट के बाद राजनीति में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं.इससे पहले पंजाब के नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से राजनीति में कदम रखा था
आप ने हरभजन सिंह के अलावा,राघव चड्डा, संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होने जा रहा और इस चुनाव के लिए हरभजन ने अपना नामांकन भी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)