advertisement
पंजाब के सरकारी स्कूलों में महिला टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के बाद चारों तरफ से आलोचना झेल रहे शिक्षा विभाग ने मंगलवार को दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही विभाग ने ड्रेस कोड तय करने वाले विवादित आदेश को वापस ले लिया.
शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने शिक्षा विभाग के उप निदेशक अमरीश शुक्ला और सहायक निदेशक अमरबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया. दोनों अधिकारियों को मंजूरी लिए बगैर ड्रेस कोड का आदेश जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया.
आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि महिला टीचर ड्रेस कोड का पालन करें, इसके लिए नियमित तौर पर स्कूलों का दौरा करें. शिक्षा मंत्री ने कहा:
चौधरी ने बताया कि आदेश-पत्र में टीचरों के लिए बहुत ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. दो अधिकारियों ने अपने से वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लिए बगैर यह आदेश जारी कर दिया था .
यह भी पढ़े: पाक को पटखनी: कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई रोक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)