advertisement
पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर लॉटरी 2019 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन लोगों को अपनी लॉटरी का परिणाम देखना है, वो punjabstatelotteries.gov.in साइट पर जाकर देख सकते हैं. इस लॉटरी में 2 करोड़ रुपए का बंपर इनाम रखा गया था जो टिकट नंबर A 898886 को मिला है. दूसरा इनाम टिकट होल्डर A 137619 को मिला हैं. इन्हें इनाम के रूप में 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
पहले विजेता- A-898886
दूसरे विजेता- A-137619
तीसरे विजेता- A-877015 A-640011 A-696078 A-781273 A-415493 B-971703 B-668975 B-113679 B-961201 B-685784
चौथे विजेता- 127709 781041 115076 572072 924418 288357 621361 217291 209678 330592
पंजाब सरकार की ओर से बैसाखी के मौके पर इस लकी ड्रॉ आयोजन किया गया था. इसकी कीमत 200 रुपए रखी गई थी. हालांकि इसमें भाग लेने वाले को पोस्टल और पैकेजिंग चार्ज के रूप में 90 रुपए और देने होते हैं.
सबसे खास बात ये है कि इस लॉटरी के टिकट को ऑनलाइन खरीदने का मौका भी दिया गया था.
इस लॉटरी का पहला प्राइज दो करोड़ रुपए का है. दूसरा, तीसरा और चौथा प्राइज क्रमश: एक करोड़, 2.5 लाख और एक लाख रुपए का है.
बता दें कि 5000 रुपए से अधिक के विजेता सीधे पंजाब स्टेट लॉटरी के डायरेक्टर के ऑफिस जाकर रिजल्ट प्रकाशित होने के दिन से लेकर 30 दिनों के भीतर अपना इनाम ले सकते हैं. अगर विजेता 30 दिनों के भीतर इनाम के लिए अपना दावा नहीं करते हैं, तो इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार का दावा करने का अधिकार पंजाब राज्य लॉटरी नियम 2015 के अनुसार समाप्त हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)