advertisement
टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से हार के बाद चीन की बिन जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है. सिंधु की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं. वहीं कई मशहूर राजनेताओं और खिलाड़ियों ने भी सिंधु को बधाई दी और अपने मैसेज शेयर किए.
बता दें पी. वी. सिंधु बैडमिंटन विश्व चैंपियन रह चुकी हैं. इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक में उन्हें एक प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि फाइनल में जगह ना बना पाने के कारण सिंधु को कांस्य से ही संतुष्ट होना पडा.
सिंधु के जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि,
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी कहा, "पी. वी सिंधु तुमने तिरंगे का सर हमेशा ऊचा किया है."
उधर अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु की सराहना करते हुए कहा कि "हमें गर्व से भर दिया सिंधु"
पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ओलंपिक में इतिहास रचने के लिए बधाई #PVSindhu, दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला, आपकी कांस्य पदक जीत ने पूरे देश को ऊर्जावान बना दिया है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)