Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट:हंदवाड़ा में सेना कैंप पर हमला, वेमुला मामले में नई रिपोर्ट

Qबुलेट:हंदवाड़ा में सेना कैंप पर हमला, वेमुला मामले में नई रिपोर्ट

GSAT हुआ लॉन्च, लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

1. हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हंदवाड़ा के लंगेट में 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर यह हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:12 बजे हुए इस हमले में करीब डेढ़ घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दो आतंकी ढेर हो गए.

हंदावाड़ा में 30 राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय की तस्वीरें (फोटो: ANI)

मौके पर काफी देर तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही. सेना के जवानों ने आतंकी हमले का डटकर मुकाबला किया.

2. भारतीय उपग्रह GSAT-18 लॉन्‍च

खराब मौसम की वजह से पहले स्थगित हुए भारतीय उपग्रह GSAT-18 को गुरुवार 02:00 बजे लॉन्च कर दिया गया. गुरुवार को फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किए गए इस उपग्रह से मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी.

इसरो की तरफ से जारी की गई GSAT की तस्वीर (फोटो: Twitter/@isro)

GSAT-18 एक टेलीकम्यूनिकेशन सैटलाइट है, इसका निर्माण इसरो ने किया है. फिलहाल इसरो के 14 संचार उपग्रह काम कर रहे हैं. 48 ट्रांसपॉन्‍डर के साथ GSAT-18 देश का नवीनतम संचार उपग्रह है.

3. लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को चेतावनी देते हुए उसे लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने को कहा था.

रिटायर्ड जस्टिस आर. एम. लोढ़ा और लोढ़ा समिति के अन्य सदस्य अशोक भान (दाएं) और आर वी रवींद्रन (फोटो: PTI)

लोढ़ा कमेटी को बीसीसीआई में सुधार करने और बोर्ड में राजनीतिक दखल खत्म करने के लिए बनाया गया था. समिति ने कुल 21 सुझाव दिए थे. लोढ़ा कमेटी ने अपनी सिफारिशों को लागू करवाने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव की जगह एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति के लिए भी कहा था. अगर ऐसा होता है, तो अनुराग ठाकुर को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. पंजाब और गोवा चुनाव के लिए 'आप' ने तय किए 40 नाम

पंजाब और गोवा में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों में 40 उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की है. इनमें 30 उम्मीदवार पंजाब और 10 उम्मीदवार गोवा के हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फोटो: पीटीआई)

पार्टी की टॉप डिसिजन मेकिंग बॉडी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने मैराथन मीटिंग के बाद 40 नामों को फाइनल किया है. हालांकि ये नाम कौन से हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. दोनों राज्यों के लिए अभी दो लिस्ट और आनी हैं.

5. जांच समिति: रोहित वेमुला पर नहीं था संस्‍थागत दवाब

रोहित वेमुला मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एके रुपांवल कमेटी की रिपोर्ट जारी हो चुकी है. इसके मुताबिक,

रोहित वेमुला की मां ने खुद को दलित के तौर पर प्रचारित किया, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके. उन्हें हॉस्टल से निकालना यूनि‍वर्सिटी का उचित फैसला था. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते आत्महत्या की. केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी केवल अपना काम कर रहे थे और हैदराबाद यूनि‍वर्सिटी पर कार्रवाई के लिए कोई दवाब नहीं था.
रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को सुसाइड किया था. (फोटो: द क्विंट)

रुपांवल कमेटी को रोहित वेमुला की आत्महत्या के 11 दिन बाद 28 जनवरी को गठित किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2016,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT