Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: एयर एंबुलेंस क्रैश, यूपी में वोटिंग कल, PM जाएंगे गुजरात

Qबुलेट: एयर एंबुलेंस क्रैश, यूपी में वोटिंग कल, PM जाएंगे गुजरात

पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ दो मिनट में

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटोः the quint)
i
(फोटोः the quint)
null

advertisement

1. मेदांता हॉस्पिटल की एयर एंबुलेंस क्रैश, पायलट की मौत

दिल्ली के पास गुरुग्राम के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल की एयर एंबुलेंस के थाइलैंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई. हादसे में 2 अन्य डाॅक्टर सहित 4 लोग घायल हुए हैं.

आर्मी हेलिकॉप्टरों की मदद से घायलों को बैंकॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अचानक तूफान सी तेज हवाओं के आने से एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी हुई, जिसके बाद पायलट ने बैंकॉक के पास एक मैदान में विमान उतारने की कोशिश के दौरान वो दर्घटनाग्रस्त हो गया.

2. बेंगलुरू टेस्ट: पुजारा-रहाणे टिके, बड़ी बढ़त पर भारत की नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 213 रन बना लिए हैं. सोमवार को चेतेश्वर पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीन विकेट ले चुके हैं.

(फोटोः BCCI)

टीम इंडिया 126 रनों की बढ़त बना चुका है. भारत की ओर से अभिनव मुकुंद (16), के.एल. राहुल (51), कप्तान विराट कोहली (15) और रविंद्र जडेजा (2) पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा बढ़त पर होगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द टीम इंडिया को समेटना चाहेगी.

3. वाराणसी दौरे के बाद पीएम का दो दिवसीय गुजरात दौरा

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री भरूच जिले के ओएनजीसी प्लांट और नर्मदा नदी पर बने केबल ब्रिज का उद्धाटन करेंगे. मोदी भरुच में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.

(फोटोः Twitter)

अपने दौरे के दूसरे दिन मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. साथ ही सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. यूपीः अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा, 40 सीटों पर वोटिंग कल

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम गया. अंतिम चरण में सूबे की 40 सीटों पर कल आठ मार्च को वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रोहनिया में रैली की. वहीं, यूपी सीएम अखिलेश यादव ने एक ही दिन में सात जनसभाओं को संबोधित किया.

फैजाबाद में वोटिंग के लिए कतार में खड़ी महिलाएं (फोटोः PTI)

सातवें चरण में जिन सात जिलों पर वोटिंग होनी है उनमें वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं. अंतिम चरण के मतदान में करीब 1.41 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. इसमें 64.76 लाख महिलाएं भी शामिल हैं. वोटिंग के लिए कुल 14,458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

5. ट्रंप का नया फरमान, 6 मुस्लिम बहुल देशों की एंट्री बैन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को अस्थाई तौर पर रोकने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए. नए आदेश में इराक का नाम नहीं है. इस आदेश के बाद अमेरिका का शरणार्थियों के लिए कार्यक्रम भी निलंबित कर दिया गया है.

  (फोटो: The Quint)

नए आदेश में सूडान, ईरान, सीरिया, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों पर 90 दिनों का बैन लगाया गया है. आदेश पहले से वीजा हासिल कर चुके लोगों पर लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने इराक समेत 7 देशों पर बैन लगाया था. अमेरिकी अदालत ने इस आदेश पर रोक लगा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT