advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इन आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने तीन एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.
सेना के जवान गश्त पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित न्यू कॉलोनी में आतंकियों की मूवमेंट की जानकारी हुई. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अफसर घायल हो गए. इसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
BCCI ने बुधवार को स्वीकार किया कि वह अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेदों को सुलझाने में नाकाम रहा. साथ ही यह भी बताया कि श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच नियुक्त कर लिया जाएगा. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा, 'भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा. नए मुख्य कोच का कार्यकाल इंगलैंड में जून 2019 में होने वाले अगले विश्व कप तक होगा.'
बीसीसीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद कुंबले और कोहली के बीच मतभेदों को सुलझाने में नाकाम रहा. शुक्ला ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, 'मसला सुलझाने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन आखिर में कोई परिणाम नहीं निकला और कुंबले ने हटने का फैसला किया.' शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआई कुंबले को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है. इस बीच बीसीसीआई ने टीम के लिए नया कोच रखने का फैसला किया है. श्रीलंका दौरे से पहले कोच नियुक्त कर लिया जाएगा और यह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच होगा.'
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव आज गुरुवार को चारा घोटाला केस में रांची में सीबीआई कोर्ट में पेश होने पहुंचे. लालू यादव ने निजी तौर पर हाजिर होने से छूट देने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी इस अपील को नामंजूर कर दिया था.
झारखंड हाई कोर्ट ने साल 2014 में लालू पर लगे आरोपों को हटा लिया था. लेकिन इसी साल मई महीने में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लालू पर आपराधिक साजिश का मामला चलाने का आदेश दिया था.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईराक के मोसुल की ऐतिहासिक अल नूरी मस्जिद को उड़ा दिया है. सीरिया के मोसुल स्थित इसी मस्जिद से आईएस सरगना अबु बकर बगदादी ने साल 2014 में खिलाफत का ऐलान किया था और यहीं पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का जन्म हुआ था.
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आबदी ने कहा है कि मस्जिद को तबाह किया जाना जिहादियों की हार की आधिकारिक घोषणा है. अमेरिकी और ईराकी सेना मोसुल में आईएस आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. बीते चार दिनों से जारी लड़ाई के चौथे दिन आतंकियों ने मोसुल की एतिहासिक मस्जिद को ही उड़ा दिया. इराक के सुन्नी बहुल इलाके में कब्जा जमाने के बाद बगदादी ने खिलाफत की घोषणा की थी. इसके बाद बगदादी ने नूरी मस्जिद में ही मुस्लिमों को संबोधित किया था.
राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज गुरुवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने विपक्ष का अलग उम्मीदवार उतारने को लेकर 17 दलों के नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है.
विपक्ष राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और एमएस स्वामीनाथन के नाम पर चर्चा कर सकती है. इस बैठक में आरजेडी, टीएमसी, लेफ्ट, डीएमके, एसपी, बीएसपी समेत दूसरे दल भी शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर विपक्ष में शामिल जेडीयू पहले ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है. साथ ही बीएसपी चीफ मायावती भी कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करने का संकेत दे चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)