Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-बुलेट: अमेरिका में आज चुनाव, राहुल को अध्यक्ष बनाने की तैयारी

Q-बुलेट: अमेरिका में आज चुनाव, राहुल को अध्यक्ष बनाने की तैयारी

वीजा मामले पर बोली थेरेसा मे, सुषमा स्वराज की तबीयत खराब... सुबह की बड़ी खबरें फटाफट.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

ओबामा ने चुनाव के आखरी दिन भी हिलेरी के लिए मांगा वोट

ओबामा और हिलेरी क्लिंटन 2008 के डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव नामांकन में प्रतिद्वंदी थे. (फोटो: Facebook)

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए वोट मांगते हुए कहा कि “हिलेरी क्लिंटन एक मजबूत और अमेरिकी नागरिकों की तरह ही कठोर हैं और यह जानती हैं कि सरकारी सेवा उनके लिए नहीं बल्कि आप सब के लिए है.”

उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर हमला करते हुए कहा कि “हम डोनाल्ड ट्रम्प पर यकीन नहीं कर सकते हैं. मैं भी आपके साथ दांव लगा रहा हूँ, अपने बेहतर कल के लिए. आप उस इंसान को वोट न दें जिसे अमेरिका के संविधान की इज्जत न हो.”

आप को बता दें कि आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है और चुनाव का फैसला कल आएगा.

सुषमा स्वराज 15 दिन में दूसरी बार एम्स में भर्ती

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने कहा कि उनकी एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जाएगी. सुषमा के स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले डाक्टरों का कहना हैं कि वह डायबिटीज की मरीज हैं और उन्हें तुरंत एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जरूरत है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटोः Reuters)

मंगलवार को एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जाएगी. अगर जांच रिपोर्ट सामान्य आएगी तो उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. इससे पहले सुषमा को 25 अक्टूबर को भी भर्ती कराया गया था.

ब्रिटेन छोड़ें अवैध भारतीय फिर वीजा पाना होगा आसान: थेरेसा मे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का स्वागत किया (फोटो: PTI)

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने तीन दिन के दौरे पर भारत आई हैं. इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंडिया यूके टेक समिट के उद्धघाटन में मिली. रिश्ते को मजबूत करने की बात पर थेरेसा ने वीजा नियमों पर चर्चा में ये मुख्य बाते कहीं

  • हमें उन भारतीयों के भारत वापस लौटने पर तेजी से काम करने की जरूरत है जिनके पास ब्रिटेन में रहने का कोई अधिकार नहीं है. तभी ब्रिटेन आने वाले भारतीयों को आसानी से वीजा मिल पायेगा.
  • नियमित तौर पर ब्रिटेन आने वाले भारतीय व्यापारी अब पंजीकृत यात्रा योजना के का लाभ उठा पाएंगे.
  • ब्रिटेन ने आज भारतीय कारोबारियों के लिए पहली बार उदार वीजा व्यवस्था की पेशकश की है. इसमें भारतीय कारोबारियों को ब्रिटेन के हवाई अड्डों से निकलने में आसानी होगी और यूरोपीय संघ तक उनकी पहुंच आसान होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल को अध्यक्ष बनाने की औपचारिक रूप से हुई सिफारिश

कांग्रेस पार्टी कार्यसमिति ने पहली बार औपचारिक रूप सो सोनिया गांधी के सामने राहुल गांधी को पार्टी की कमान थमाने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ चुकी है लेकिन औपचारिक रूप से कभी सिफारिश नहीं की गई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटोःPTI)

बैठक समाप्ति के बाद जब कांग्रेस नेता एके एंटनी ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की बात उठाई, तो राहुल ने भी कहा मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं.

दरअसल एक दिन पहले कार्यसमिति बैठक में सोनिया गांधी के अस्वस्थ होने के कारण राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की थी और यह उनका पहला मौका था. 46 वर्षीय राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस सत्र के दौरान जनवरी 2013 में पार्टी उपाध्याक्ष नियुक्त किये गए थे.

हाफिद सईद ने फिर उगला जहर

जमात उद दावा प्रमुख और मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद ने भारत को जम्मू कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है. उसने कहा है कि कश्मीरी आतंकवादी ही इसे अंजाम देंगे और यह ऐसा हमला होगा जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

हाफिज सईद (फोटो: Twitter)

सईद ने POK के मीरपुर इलाके में सोमवार को एक रैली को संबोधित हुए कहा,

मोदी ने वह किया जो उन्हें करना था. अब कश्मीर में एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की मुजाहिदीनों की बारी है. ये जो हमला करेंगे उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा और यह भारत के हमले से अलग होगा.

हाफिद पहले भी कई बार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2016,08:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT