advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए वोट मांगते हुए कहा कि “हिलेरी क्लिंटन एक मजबूत और अमेरिकी नागरिकों की तरह ही कठोर हैं और यह जानती हैं कि सरकारी सेवा उनके लिए नहीं बल्कि आप सब के लिए है.”
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर हमला करते हुए कहा कि “हम डोनाल्ड ट्रम्प पर यकीन नहीं कर सकते हैं. मैं भी आपके साथ दांव लगा रहा हूँ, अपने बेहतर कल के लिए. आप उस इंसान को वोट न दें जिसे अमेरिका के संविधान की इज्जत न हो.”
आप को बता दें कि आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है और चुनाव का फैसला कल आएगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने कहा कि उनकी एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जाएगी. सुषमा के स्वास्थ्य की निगरानी करने वाले डाक्टरों का कहना हैं कि वह डायबिटीज की मरीज हैं और उन्हें तुरंत एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जरूरत है.
मंगलवार को एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जाएगी. अगर जांच रिपोर्ट सामान्य आएगी तो उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. इससे पहले सुषमा को 25 अक्टूबर को भी भर्ती कराया गया था.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने तीन दिन के दौरे पर भारत आई हैं. इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंडिया यूके टेक समिट के उद्धघाटन में मिली. रिश्ते को मजबूत करने की बात पर थेरेसा ने वीजा नियमों पर चर्चा में ये मुख्य बाते कहीं
कांग्रेस पार्टी कार्यसमिति ने पहली बार औपचारिक रूप सो सोनिया गांधी के सामने राहुल गांधी को पार्टी की कमान थमाने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ चुकी है लेकिन औपचारिक रूप से कभी सिफारिश नहीं की गई.
बैठक समाप्ति के बाद जब कांग्रेस नेता एके एंटनी ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की बात उठाई, तो राहुल ने भी कहा मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं.
दरअसल एक दिन पहले कार्यसमिति बैठक में सोनिया गांधी के अस्वस्थ होने के कारण राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की थी और यह उनका पहला मौका था. 46 वर्षीय राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस सत्र के दौरान जनवरी 2013 में पार्टी उपाध्याक्ष नियुक्त किये गए थे.
जमात उद दावा प्रमुख और मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद ने भारत को जम्मू कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है. उसने कहा है कि कश्मीरी आतंकवादी ही इसे अंजाम देंगे और यह ऐसा हमला होगा जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
सईद ने POK के मीरपुर इलाके में सोमवार को एक रैली को संबोधित हुए कहा,
हाफिद पहले भी कई बार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)