Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: अब जुलाई में आएगा GST, यूपी में आज जारी होगी नोटिफिकेशन

Qबुलेट: अब जुलाई में आएगा GST, यूपी में आज जारी होगी नोटिफिकेशन

यूपी चुनाव में पहले चरण के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा, योगेश्वर की शादी में पूर गांव को मिला गिफ्ट... खबरें फटाफट.

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

अप्रैल नहीं, अब जुलाई में लागू होगा जीएसटी

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की तारीख अब बदल गई है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को हुई बैठक के बाद बताया कि जीएसटी को अब एक जुलाई से लागू किया जायेगा. इससे पहले, जीएसटी को एक अप्रैल से लागू किये जाने की योजना थी.

(फोटो: PTI)

केंद्र और राज्य के बीच इन मुद्दों पर हुई सहमति.

  • डेढ़ करोड से कम सालाना कारोबार वाले 90 प्रतिशत करदाता का जिम्मा राज्यों के पास होगा और शेष 10 प्रतिशत केंद्र के दायरे में आएंगे.
  • केंद्र तथा राज्यों के बीच 1.5 करोड रपये से अधिक सालाना कारोबार वाले करदाताओं का नियंत्रण 50:50 के अनुपात में होगा.
  • नियंत्रण छोड़ने के अलावा केंद्र तटवर्ती राज्यों की मांग पर भी सहमत हुआ है. उन्हें 12 समुद्री मील में आर्थिक गतिविधियों पर कर लगाने की अनुमति होगी. हालांकि संवैधानिक रुप से केंद्र का क्षेत्रीय जलक्षेत्र पर नियंत्रण होगा.

कर के चार स्लैब दर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत पर सहमति पहले ही हो गई है.

यूपी: पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव आज नोटिफिकेशन होगी जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 73 सीटों के लिए आज नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. इसके साथ ही चुनाव में कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण की सीटों के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 24 जनवरी तक है. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होना है.

चुनाव आयोग (फोटो: PTI)

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा. वहीं उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आज हो सकता है गठबंधन?

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब चुनाव चिन्ह और समाजवादी पार्टी दोनों ही अखिलेश यादव के पास है. अखिलेश यादव की इस जीत ने उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कई नए राजनीतिक समीकरणों के लिए भी जगह बना दी है.

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. (फोटो: Twitter)

खबरों के मुताबिक, बीजेपी को हारने के लिए बिहार के तर्ज पर महागठबंधन की तैयारी चल रही है. जिसका ऐलान आज या कल हो सकता है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी, नितीश कुमार की जेडीयू, लालू यादव की आरजेडी समेत कई छोटी पार्टियों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने पर भी आम सहमति बन गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगेश्वर की शादी में सीएम ने पूरे गांव को दी 10 करोड़ की सौगात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे तो थे ओलंपिक पहलवान योगेश्वर दत्त की शादी में बधाई देने, लेकिन वहां पहुंच उन्होंने पूरे गांव को सौगात दे दी. उन्होंने गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त. (फोटो: Twitter)

इन परियोजनाओं में नहर आधारित पीने के पानी की आपूर्ति, खेतों में सिंचाई के लिए नहर का पानी और गांव भैंसवाल कलां में पक्की सड़क बनाना शामिल है. 2012 लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर की शादी शीतल शर्मा के साथ हुई है. नवविवाहित जोड़े को बधाई और आशीर्वाद देते हुए खट्टर ने कहा कि योगेश्वर ने अपनी कड़ी मेहनत से गांव को वैश्विक स्तर पर गौरव दिलाया है.

बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं विन डीजल, लेकिन सिर्फ दीपिका के साथ

हाल ही में फिल्म 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की प्रमोशन के लिए भारत आए एक्टर विन डीजल को यहां का माहौल भा गया है. इसलिए उन्होंने अब बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई है, लेकिन यहां उन्होंने एक शर्त भी सामने रख दी है. ये हॉलीवुड एक्टर अगर काम करेगा, तो सिर्फ दीपिका के साथ.

विन डीजल और दीपिका पादुकोण कैमरे को पोज देते नजर आए (फोटो: योगेन शाह)

विन ने कहा कि यहां के फिल्में में कापी मनोरंजन रहता है और उतकी पहली पंसद भी दीपिका ही हैं. प्रमोशन पर आए डीजल ने दीपिका को तारीफ में ऐंजल (परी) और क्वीन (रानी) भी कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT