advertisement
जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में मंगलवार रात को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाक की ओर से की गई गोलाबारी और फायरिंग की वजह से वहां रह रहे 11 नागरिक जख्मी हो गए. वहीं गोलों की वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा हैं.
इस गोलाबारी के बदले में भारतीय सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की और पाक रेंजरों की 4-5 पोस्टों को तबाह कर दिया.
हफ्ते भर के अंदर यह दूसरा हमला है. इससे पहले रविवार को भी पाक की तरफ से गोलीबारी की गई थी. जिसमें एक बीएसएफ जवान सुशील कुमार शहीद हो गया था.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार में बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल में वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग का अंत होता नहीं दिख रहा है. हालांकि अखिलेश ने आने वाली 5 तारीख को मनाए जा रहे पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के संकेत दिए हैं. 5 नवंबर को समाजवादी पार्टी अपने 25 साल पूरे कर रही है.
मंगलवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि अखिलेश फिलहाल सीएम बने रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मंत्रिमंडल से बाहर किए गए मंत्रियों की वापसी का फैसला सीएम अखिलेश को ही करना है. हालांकि अखिलेश इसमें शामिल नहीं हुए. मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान यूपी चुनाव और उनकी प्रस्तावित रथयात्रा पर है.
जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के हॉस्टल के एक कमरे से मंगलवार को नॉर्थईस्ट के एक छात्र का शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि मृत छात्र की पहचान जे आर फिलेमॉन के तौर पर की गई है. वह ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में मृत पाया गया. वह मणिपुर के सेनापति जिले का रहने वाला था.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह पश्चिम एशिया विषय पर अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था और वह पिछले तीन दिनों से नहीं दिखा था. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस स्थित गोपालदास बिल्डिंग में बुधवार सुबह आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह गोपालदास बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से धुंआ उठता दिखा. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पॉल बियटी को मंगलवार को मैन बुकर प्राइज से नवाजा गया. यह इंग्लिश लिटरेटर का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है. इसी के साथ ही पॉल यह अवॉर्ड जीतने वाले यूएस के पहले लेखक बन गए है. उनको यह अवॉर्ड उनकी नोवल 'सेलआउ' के लिए मिला है.
इस खुशी के मौके पर 54 साल के इस लेखक ने कहा कि वो बयां नहीं कर सकते कि उनके लिए यह कितनी लंबी यात्रा रही है और इस अवॉर्ड को पाकर वह बेहद खुश हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)