advertisement
निर्भया केस में आज सुप्रीम कोर्ट दोषियों पर फैसला सुनाया जा सकता है. इस बीच निर्भाया के माता-पिता ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट उनकी बेटी को न्याय देगा और दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी. निर्भया की मां ने कहा कि इससे दुनिया में एक उदाहरण पेश होगा.
दोषियों ने मौत की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. इसकी सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण कर रहे हैं.
इसरो शुक्रवार को साउथ एशिया सैटेलाइट (GSAT-9) लॉन्च करेगा. इसे श्रीहरिकोटा से GSLV-F09 रॉकेट से स्पेस में भेजा जाएगा. इसे पड़ोसियों के लिए गिफ्ट माना जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान को इससे फायदा नहीं मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहता था. पाक के हटने की वजह से ही इसका नाम सार्क सैटेलाइट की जगह साउथ एशिया सैटेलाइट रखा गया.
इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि 5 मई को इसका 4 बजकर 57 मिनट पर प्रक्षेपण होगा और सभी गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही हैं.
महाराष्ट्र और यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईएसआई के संदिग्ध एजेंट जावेद को दबोचा. इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने पाकिस्तानी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट आफताब की फैजाबाद में गिरफ्तारी की थी.
उससे पूछताछ के आधार पर मुंबई से बुधवार को ही अल्ताफ कुरैशी को पकड़ा था जो आफताब के खाते में पैसे भेजता था. तीन एजेंटों में से एक आफताब को लखनऊ की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
महाराष्ट्र ATS के साथ मिलकर उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य एजेंटों के भी नाम सामने आ सकते हैं. दोनों अभियुक्त अल्ताफ कुरैशी और जावेद को आज मुंबई में कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड का आदेश ले कर लखनऊ लाया जाएगा.
आईपीएल-10 के 42वें मैच को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने दिल्ली को 209 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मैच को 18वें ओवर में ही जीत लिया.
दिल्ली की तरफ से संजु सैमसन और ऋषभ पंत ने 143 रनों की शानदार साझेदारी की. ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 97 रन की जबरदस्त पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे.
फेसबुक ने गुरूवार को अपनी एक्सप्रेस wi-fi सेवा भारत में शुरू कर दी है. इसके लिए कंपनी ने भारती एयरटेल को पार्टनर बनाया है. फेसबुक की इस सेवा के तहत उपयोक्ताओं को सार्वजनिक हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट सुविधा की मिलेगी.
कंपनी ने यह पहल फ्री-बेसिक्स के विवाद के बाद की है. फ्री बेसिक्स में चुनींदा वेबसाइटों की फ्री एक्सेस दी जाती थी लेकिन एक्सप्रेस वाईफाई पेड है. इसके लिए लोगों को डेली, वीकली या मंथली डेटा पैक खरीदना होगा.
आधार कार्ड को इनकम टैक्स से जोड़ने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट अब तय करेगा कि आधार कार्ड को PAN कार्ड से जोड़ने का कानून Income Tax Act 139AA संवैधानिक है या नहीं.
सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने आयकर अधिनियम की नई धारा 139एए के विरोध में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)