advertisement
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सोमवार को एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. इसरो इस बार अबतक के अपने सबसे बड़े प्रक्षेपण अभियान को पूरा करेगा. इस अभियान के तहत इसरो पोलर उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट से आठ सैटेलाइट्स स्पेस में भेजेगा.
इस प्रक्षेपण के तहत एक मौसम संबंधी और अन्य सात उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाना है. SCATSAT-1 सैटेलाइट से मौसम और समुद्री हलचल की सटीक जानकारी मिलेगी. रॉकेट इसे 17 मिनट के अंदर 730 KM ऊंचाई पर छोड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिंधु जल समझौते की समीक्षा करेंगे. सरकार ने सिंधु जल समझौते पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस बैठक में जल संसाधन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी जल समझौते के फायदे और नुकसान के बारे में पीएम मोदी को बताएंगे.
इससे पहले भारत ने कहा था कि इस तरह के समझौते को जारी रहने के लिए ‘परस्पर विश्वास एवं सहयोग’ की जरूरत होती है. भारत के इस बयान के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि भारत सिंधु जल समझौता रद्द कर सकता है. भारत-पाकिस्तान के बीच ये समझौता 56 साल पहले किया गया था, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान छह नदियों का पानी बांटते हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज सोमवार को यूएन असेंबली में अपना भाषण देंगी. इस दौरान वह आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बेनकाब कर सकती हैं.
माना जा रहा है कि स्वराज अपने भाषण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हर उस आरोप का जवाब देंगी, जो उन्होंने भारत पर लगाए. सुषमा के साथ विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर भी मौजूद रहेंगे.
यूपी में अखिलेश कैबिनेट का आज आखिरी फेरबदल होगा. इस फेरबदल में सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच जारी तल्खी का असर देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि सीएम अखिलेश यादव द्वारा कैबिनेट से निकाले गए मंत्री गायत्री प्रजापति की एक बार फिर वापसी हो सकती है.
राजभवन से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, अखिलेश की कैबिनेट में यह आठवां और आखिरी विस्तार होगा. स्टेट कैबिनेट में 60 मंत्री हो सकते हैं और फिलहाल इनमें तीन पद रिक्त हैं.
बीती 18 सितंबर की शाम को कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में घायल हुए एक और जवान की मौत हो गई है. इस हमले में शहीद होने वालों की संख्या अब बढ़कर 19 हो गई है.
उड़ीसा के नौपारा जिले के रहने वाले पिताबास मांझी साल 2008 में राष्ट्रीय राइफल्स में शामिल हुए थे. हाल ही में उनकी पोस्टिंग कश्मीर के उरी में हुई थी. उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद नौपारा ले जाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)