advertisement
जम्मू कश्मीर में एक कथित प्रदर्शनकारी को सेना द्वारा जीप के आगे बांधकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जाने के मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 9 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे और उसी दिन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं. सेना ने कहा था कि वीडियो की जांच की जा रही है जिसमें एक युवक को पथराव के खिलाफ सेना की एक जीप पर मानव ढाल के तौर पर बांधा दिखाया गया है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने तीन तलाक को लेकर बात की. पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो जिला स्तर पर जाकर तीन तलाक के मामलों को देखें.
प्रधानमंत्री ने तीन तलाक को एक बुरी सामाजिक परंपरा करार देते हुए कहा कि इन परंपराओं को सामाजिक जागरूकता के जरिए अंत किया जाना चाहिए. बीजेपी इसके लिए समाज में कोई विवाद नहीं चाहती.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कार्यकारिणी की बैठक में तलाक पर अपना कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया है. बिना ठोस आधार के तीन तलाक नहीं दिया जा सकता है. शरिया में बताए गए कारणों के अलावा अगर कोई अन्य बहाने से तीन तलाक देता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. लेकिन बोर्ड ने तीन तलाक का विरोध नहीं किया.
बोर्ड ने कहा कि मनमाने ढंग से तीन तलाक देने की घटनाओं को सामाजिक बहिष्कार और जुर्माना लगाकर रोका जा सकता है. वो इस मसले को शरीयत के रोशनी में ही देखेंगे और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपनी राय रखेंगे.
उत्तरप्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ मुहिम शुरू किए जाने के बीच आरटीआई से पता चला है कि देश में सिर्फ 1,707 बूचड़खाने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकृत हैं. सबसे ज्यादा पंजीकृत बूचड़खाने वाले सूबों की फेहरिस्त में तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र टॉप तीन स्थानों पर हैं, जबकि अरणाचल प्रदेश और चंड़ीगढ़ समेत आठ राज्यों में एक भी बूचड़खाना पंजीकृत नहीं है. RTI से मिली जानकारी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी बड़ी तादाद में अवैध बूचड़खाने चल रहे हैं. आरटीआई अर्जी पर भेजे जवाब में एफएसएसएआई के एक अफसर ने बताया कि अरणाचल प्रदेश, चंडीगढ, दादरा व नगर हवेली, दमन व दीव, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में एक भी बूचड़खाना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकृत नहीं है. उत्तरप्रदेश में 58 बूचड़खाने पंजीकृत हैं, जहां अवैध बूचड़खानों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई चर्चा में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने सूरत में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। बीजेपी ने इस साल के आखिर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है.
नरेंद्र मोदी आज सोमवार को 400 करोड़ रुपये की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण एक ट्रस्ट ने किया है. मोदी इसके बाद जिले के इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड जाएंगे जहां वह हरि कृष्ण एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पॉलिशिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे.
जानकारों की मानें तो मोदी के गुजरात से जाने के बाद से बीजेपी की पकड़ पहले के मुकाबले कमजोर हुई है. यहां बीजेपी को नेतृत्व परिवर्तन के लिए भी मजबूर होना पड़ा. एक तरफ कांग्रेस इस बार पूरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी खुदको आजमाने की तैयारी में है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के सामने पाटीदार समुदाय में नाराजगी को खत्म करने की है.
लंबे अरसे बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म 'मातृ' से बड़े परदे पर वापसी कर रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर तरह-तरह की अफवाहें आना शुरू हो गई हैं. इस तरह की खबरें आ रही थीं कि फिल्म में हिंसक रेप सीन होने के कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया है.
लेकिन सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने रिलीज पर बैन वाली खबरों का नकारते हुए इन्हें गलत करार दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेंसर बोर्ड की एग्जामिनेशन कमेटी इस फिल्म की समीक्षा कर रही है और कुछ ही दिनों में ये साफ हो जाएगा कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं, और अगर रिलीज होगी तो किस तरह के बदलाव किये जायेंगे.
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत को गरीब देश कहने के विरोध में लोग लगातार इस ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं, लेकिन इस विवाद का खामियाजा ई-कामर्स एप्प स्नैपडील को उठाना पड़ रहा है. दरअसल, इस विवाद के शुरू होते ही ट्विटर पर ‘हैशटैग बॉयकॉटस्नैपचैट' ट्रेंड करने लगा और लोगों ने ऐप को अपने सिस्टम से हटाना शुरू कर दिया. लोगों ने ऐप स्टोर पर बड़ी संख्या में ऐप को खराब रेटिंग दी. दिलचस्प ये है कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के एक धड़े ने स्नैपचैट को गलती से स्नैपडील समझ लिया और ई-कॉमर्स ऐप को ही हटा दिया.
गेंदबाजों के शानदार प्रदशर्न के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को 27 रनों से हरा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को जीतने के लिए 162 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन वह 20 ओवरो में 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. बैंगलोर की ये इस सीजन में 5 मैचों में चौथी हार रही तो वहीं 5 मैचों में पुणे की ये दूसरी जीत है.
मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयंस को 6 विकेट से हराया और अपने घर यानि वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाज नितीश राणा (53), केरन पोलार्ड (39) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर गुजरात लायंस को छह विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 177 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)