Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटः लखनऊ में PM मोदी, कोर्ट सुनाएगी मुंबई के गुनाहगारों को सजा

Qबुलेटः लखनऊ में PM मोदी, कोर्ट सुनाएगी मुंबई के गुनाहगारों को सजा

पढ़िए- मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)
रामनाथ कोविंद

advertisement

1. लखनऊ में PM मोदी, APJ अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी का करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पीएम मोदी आज मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. इस बीच पीएम पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के अलावा कुछ दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

मंगलवार शाम पीएम मोदी सीडीआरआई पहुंचकर नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी नये भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे और बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

2. मुंबई ब्लास्टः आज दोषियों को सजा सुना सकती है टाडा कोर्ट

साल 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में दोषी करार दिए गए छह अभियुक्तों को आज मंगलवार को मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट सजा सुनाएगी. पहले कोर्ट को सोमवार को सजा सुनानी थी, हालांकि इसकी सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी गई थी.

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में टाडा की स्पेशल कोर्ट ने अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्ला शेख और रियाज सिद्दीकी को दोषी करार दिया था, जबकि अब्दुल कय्यूम को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था.

3. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन मांगूंगाः कोविंद

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस पद के लिए आम-सहमति का उम्मीदवार बनने के लिए उनसे समर्थन मांगेंगे.

कोविंद ने कहा, ‘‘जो भी निर्वाचक मंडल के सदस्य हैं... मैं प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा. मुझे उम्मीद है कि प्रत्येक नागरिक मेरा समर्थन करेगा.”

कोविंद ने सोमवार शाम राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात की. कोविंद बीजेपी चीफ के आवास पर करीब एक घंटे तक रहे. इस दौरान दोनों ने राष्ट्रपति चुनाव की औपचारिकताओं पर चर्चा की. कोविंद ने कहा कि वह एक छोटे से नागरिक हैं, जिसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. दिल्ली: सड़क पर पलटा ऑयल टैंकर, बह गया 20 हजार लीटर पेट्रोल

राजधानी दिल्ली के मूलचंद में सड़क पर एक पेट्रोल टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के पलट जाने से सड़क पर करीब 20 हजार लीटर पेट्रोल पानी की तरह बह गया.

टैंकर के पलट जाने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया वहीं ऑयल टैंकर की चपेट में आने की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं ट्रैफिक को कंट्रोल में ले लिया है.

5. नोएडाः चलती कार में गैंगरेप, पीड़िता को फेंक आरोपी हुए फरार

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चलती कार में एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. बाद में आरोपी उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. पीड़ित महिला हरियाणा के सोहना की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, स्विफ्ट कार में सवार तीन आरोपियों ने सोमवार रात महिला को अगवा कर लिया था.

इसके बाद तीनों आरोपियों ने चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपी नोएडा के कासना इलाके में पीड़ित महिला को सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2017,09:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT