advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से जुड़ी तमाम प्रक्रियाएं कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय पर पूरी की गईं. इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी तय हो गई है.
चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वो अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से हैं.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है. नाम वापसी की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है.
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद में मंगलवार से अंतिम सुनवाई नई होने की उम्मीद है. राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा गिराये जाने की 25वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले इस पर सुनवाई शुरू हो रही है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की तीन सदस्यीय विशेष पीठ चार दीवानी मुकदमों में इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 13 अपीलों पर सुनवाई करेगी.
शीर्ष अदालत के पहले के निर्देशों के अनुरुप उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन दस्तावेज की अंग्रेजी अनुदित प्रति पेश कर दी हैं, जिन्हें वो अपनी दलीलों का आधार बना सकती है. ये दस्तावेज आठ विभिन्न भाषाओं में हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा ने 12 साल की बच्चियों के साथ रेप या गैंगरेप करने के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रावधान वाला संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा देने के उद्देश्य से इस प्रकार का विधेयक लाने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया.
विधेयक के मुताबिक 12 साल तक की बालिकाओं के साथ रेप के दोषियों को धारा 376 एए के तहत फांसी की सजा या अर्थदंड के साथ कम से कम 14 साल के कारावास का प्रावधान किया गया है. 12 साल तक की बालिकाओं के साथ गैंगरेप के दोषियों को धारा 376 डीए के तहत फांसी की सजा या जुर्माने के साथ 20 साल के कारावास की सजा देने का प्रावधान किया गया है.
दक्षिण भारतीय राज्यों में कहर मचाने के बाद महाराष्ट्र तट और मुंबई भी ओखी चक्रवात की जद में है. सोमवार को यहां भारतीय तटरक्षकबलों ने अरब सागर गसे 19 और मछुआरों को बचाया. ओखी तूफान का असर मुंबई में दिख रहा है, यहां बारिश जारी है.
ऐहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और उसके पास के जिलों सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, ठाणे, रायगड और पालघर में स्कूल-कॉलेज में मंगलवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि चक्रवात ओखी उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
29-30 नवंबर से जारी ओखी के कहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार सतर्क है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और चक्रवात ओखी से पैदा हुए हालात से निपटने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया, वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.
लगातार पांच तिमाहियों के बाद जीडीपी में सुधार के आंकड़ों के बीच इकोनॉमी के लिए निराशाजनक खबर आई है. फिच रेटिंग्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.9 फीसदी से घटा कर 6.7 फीसदी कर दिया है. रेटिंग्स एजेंसी ने कहा है कि इकोनॉमी की रिकवरी की उम्मीद पहले से कम है.
एजेंसी ने कहा है कि हाल ही कि तिमाहियों में वृद्धि दर बार बार निराश करने वाली रही है. एजेंसी का मानना है कि इसके लिए मुख्य रुप से नवंबर 2016 में घोषित नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) के कार्यान्वयन से जुडी दिक्कतें जिम्मेदार हैं.
अमेरिकी खुफिया संस्था सीआईए ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. सीआईए हेड ने कहा है कि अगर इस्लामाबाद अपने इलाके में आतंकियों के 'सुरक्षित ठिकानों' को खत्म नहीं करता है तो अमेरिका उन्हें खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
डॉन की खबर के मुताबिक, सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ का बयान अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस के इस्लामाबाद दौरे से पहले आया है. मैटिस अफगानिस्तान पर अमेरिका की नई रणनीति के लिए पाकिस्तान को समर्थन के लिए राजी करेंगे. इस बीच ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को लगातार कभी सख्ती का तो कभी नरमी का मिलाजुला संकेत भेज रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)