Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: 500 के नोट का आज आखिरी दिन, 4 दिन बाद आज होगा संसद सत्र

Qबुलेट: 500 के नोट का आज आखिरी दिन, 4 दिन बाद आज होगा संसद सत्र

Q बुलेट: 4 दिन की छुट्टी के बाद आज संसद सत्र, भारत की पनडुब्बी से डरा पाक, 500 के नाेट का आज आखरी दिन और भी बहुत कुछ

द क्विंट
भारत
Updated:
फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी
i
फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी
null

advertisement

500 के पुराने नोट का आज आखरी दिन

नोटबंदी से जुड़े एक महत्वपूर्ण नियम की समयसीमा गुरुवार को पूरी हो रही है. 15 दिसंबर पुराने 500, 1000 के नोट कुछ प्रमुख जगहों पर चलाने की आखिरी तारीख है. कल से टोल बूथों, पावर फर्मों, एलपीजी एजेंसियों, टैक्स आदि में पुराने नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

(फोटो: AP)

बता दें कि बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोटों का उपयोग करने के लिए सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी थी. सरकार की तरफ से तय किया गया था कि 15 दिसंबर तक सरकारी अस्पताल, मेडिकल स्‍टोर, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फीस और सहकारी स्टोर पर बंद हो चुके 500 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे.

पाक को सता रहा है भारत की पनडुब्बी का डर

पाकिस्तान की एक बड़ी अधिकारी ने दावा किया कि भारत परमाणु पनडुब्बी विकसित कर रहा है और अपने परमाणु हथियारों में बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को अपनी रक्षा के लिए उपाय करने पड़ रहे हैं. विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (संरा एवं आर्थिक सहयोग) तसनीम असलम ने यह आरोप भी लगाया है कि भारत नियंत्रण रेखा पर बगैर उकसावे के गोलीबारी कर रहा है.

(फोटो: रॉयटर्स)

तसनीम ने कहा कि भारत के नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. तसनीम ने ये बातें एक सेमिनार में कहीं. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता बनाये रखे हुए है, लेकिन वह क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए काम करने को तैयार है.'

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 12.44 लाख करोड़ रुपये

नोटबंदी की घोषणा के बाद 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा हुए हैं. नोटबंदी की घोषणा से पहले 500 और 1000 रुपये के नोटों में करीब 15.44 लाख करोड़ रुपये सर्कुलेशन में थे. रिजर्व बैंक की ताजा घोषणा के आधार पर अब तक 80 फीसदी पुराने नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं.

फोटो: Istock

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व बैंक और करेंसी चेस्ट को लौटाए गए पुराने नोट 12.44 लाख करोड़ रुपये के हैं. यह आंकड़ा 10 दिसंबर तक का है. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक विभिन्न बैंकों ने काउंटरों तथा एटीएम के जरिये 4.61 लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4 दिन की छुट्टी के बाद आज संसद सत्र

बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने संसद सदस्यों को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि में संसद में मौजूद रहने को कहा है. मौजूदा सत्र पर नोटबंदी के मुद्दे की छाया बनी रही है और अब तक इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकी. खबरें हैं कि पीएम मोदी भी बाकी बचे सत्र में पूरे समय के लिए मौजूद रहेंगे.

(फाइल फोटो: राज्‍यसभा टीवी)

सूत्रों ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस को लगता है कि बीजेपी नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों से ध्यान हटाने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मुद्दे को उठाकर उसके शीर्ष नेताओं पर निशाना साध सकती है. भाजपा ने भी अपने सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है ताकि लोकसभा और राज्यसभा में सत्तापक्ष की बेंचें भरी रहें.

कोहरे का कहर जारी, कई ट्रेनों और फ्लाइट्स पर असर

राजधानी दिल्ली में कोहरे से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, जो यात्रा करने वाले हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों और फ्लाइट्स की आवाजाही पर खासा फर्क पड़ा है. दिल्ली में कोहरे की वजह से 3 इंटरनेशनल और 6 डोमेस्टिक फ्लाइट लेट हैं जबकि 3 डोमेस्टिक फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं.

बुधवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा ( फोटो:ANI)

यही हाल ट्रेनों का भी है. दिल्ली से आने या जाने वाली लगभग 61 से ज्यादा ट्रेनों लेट चल रही हैं, वहीं 7 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2016,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT