Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-बुलेट: BJP नेता दयाशंकर पर FIR दर्ज, दलित मुद्दे पर बरसे लालू

Q-बुलेट: BJP नेता दयाशंकर पर FIR दर्ज, दलित मुद्दे पर बरसे लालू

मायावती पर विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी नेता पर FIR दर्ज, आज से शुरू हो रहा है टेस्ट सीरीज का पहला मैच

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

मायावती पर विवादास्पद बयान देने वाले BJP नेता दयाशंकर पर FIR दर्ज

बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर विवादास्पद बयान देते हुए उन्हें ‘अपशब्‍द’ कहने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बीएसपी नेता मेवालाल ने दयाशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बुधवार को इस मुद्दे पर संसद में काफी हंगामा हुआ था.

मायावाती पर विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर (फोटो: PTI)

मायावती ने राज्यसभा में बीजेपी को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद बीजेपी नेता अरुण जेटली ने घटना पर खेद प्रकट किया था. मामले पर कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कास‍ित भी कर दिया.

गुजरात के दलित मुद्दे पर बरसे लालू प्रसाद

लालू प्रसाद (फोटो: PTI)

आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने गुजरात में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. लालू ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई करने वालों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. लालू ने बीजेपी का नाम लिए बिना लिखा,

जो व्यक्ति, पार्टी और सरकार इंसान की महत्ता और कीमत नहीं जानते, वह जानवरों की क्या जानेंगे? इंसान मरे या जानवर, वो अपना घिनौना खेल ही खेलेंगे.
लालू प्रसाद, RJD अध्यक्ष

लालू ने गुजरात में हो रहे आंदोलनों को सामाजिक क्रांति का नाम दिया और उसे समर्थन देने का ऐलान किया.

AAP के दो और विधायकों पर एफआईआर दर्ज

सोमनाथ भारती ( फाइल फोटो: PTI)

आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में सोमनाथ भारती और ओखला विधायक अमानुल्ला खां पर एफआईआर दर्ज की गई है. सोमनाथ भारती पर आरोप है कि उन्होंने जुलाई के शुरुआत में एक महिला के साथ कुछ लोगों को गलत व्यवहार करने के लिए उकसाया था.

एक संस्था की अध्यक्षा शबाना खान ने उन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. ओखला विधायक अमानुल्ला खां पर जामिया नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NSG मुद्दे पर बोलीं सुषमा- चीन से जारी रहेगी वार्ता

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो: PTI)

एनएसजी मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत चीन से एनएसजी मुद्दे पर संपर्क लगातार बनाए रखेगा. सुषमा ने कहा,

जिन देशों ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, वे देश एनएसजी के सदस्य नहीं बन सकते. लेकिन इस मुद्दे पर चीन के साथ हमारा संपर्क बना हुआ है.
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

वहीं उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सरकार ने एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत के प्रयासों का प्रचार किया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से

टीम इंडिया के पास टेस्ट में है नम्बर 1 बनने का मौका (फोटो: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो रहा है. यह मैच शाम एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीड के दौरे पर गई टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और नए कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

टीम की पूरी कोशिश रहेगी की जीत की हैट्रिक लगाई जाए. साथ ही यहां टीम इंडिया के पास टेस्ट में नम्बर 1 बनने का पूरा मौका होगा. इससे पहले भारत ने 2006 और 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया जीती थी.

वेस्टइंडीज के साथ खेलने का केवल कुछ ही खिलाड़ियों को अनुभव है. इनमें कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT