Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: मनीला में पीएम मोदी, बाबा रामदेव और श्री श्री की टक्कर

Qबुलेट: मनीला में पीएम मोदी, बाबा रामदेव और श्री श्री की टक्कर

पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें

द क्विंट
भारत
Published:
पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें
i
पढ़िए मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

मनीला में भारतीय समुदाय के बीच मोदी ने फिर किया ‘स्‍कैम’ का जिक्र

फिलीपींस की राजधानी मनीला में पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में पहले केंद्र में रही यूपीए सरकार की आलोचना की है. उन्‍होंने एक बार फिर देश से बाहर भी कोयला घोटाला और 2जी स्‍कैम का जिक्र कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है.

मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''2014 से पहले खबरें आती थीं, कितना गया कोयले में गया, कितना गया 2 जी में... अब 2014 के बाद से मोदी से पूछा जाता है, मोदी जी कितना आया.''

मोदी ने कहा, ''हम देशहित में फैसले ले रहे हैं. सफलता-विफलता की चिंता नहीं है.'' उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है. हमलोग दुनिया को देने वाले हैं, लेने और छीनने वाले नहीं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

हार्दिक पटेल की कथित सीडी के बाद गुजरात की राजनीति में बवंडर

गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. लेकिन ये एक महीना काफी उथल-पुथल भरा होने जा रहा है. शुरुआत युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सीडी के वायरल होने के साथ ही हो गई है. वीडियो में हार्दिक पटेल कथित तौर पर एक महिला के साथ दिख रहे हैं.

स्थानीय टीवी चैनलों पर इस वीडियो को दिखाए जाने के बाद से ही गुजरात का सियासी पारा और चढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो इसी साल 16 मई का है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस वीडियो में दिखने वाले शख्स हार्दिक पटेल ही हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

सहवाग का स्‍ट्रेट ड्राइव- कोहली की चलती, तो मैं टीम का कोच होता

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चौंकाने वाला बयान दिया है. सहवाग ने कहा है कि अगर कैप्टन विराट कोहली की चलती, तो आज वो (सहवाग) टीम इंडिया के कोच होते. टीम इंडिया के कोच पद के लिए सहवाग ने भी आवेदन किया था. लेकिन अंत में रवि शास्त्री इस रेस को जीतने में कामयाब हो पाए थे.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “कप्तान भले ही टीम का सर्वेसर्वा होता है, लेकिन कई मामलों में उसकी भूमिका केवल राय देने वाली होती है. यही वजह है कि विराट कोहली के सपोर्ट के बावजूद मैं टीम इंडिया का कोच नहीं बन पाया. कैप्टन का टीम से जुड़े विभिन्न फैसलों पर प्रभाव होता है, लेकिन कई मामलों में अंतिम फैसला उसका नहीं होता है.”

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत समेत ये 4 यार मिले तो घबरा उठा चीन, कहा-हमें निशाना न बनाएं

भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के रिश्तों से चीन घबराया हुआ है. सोमवार को चीन ने कहा है कि ये चार देश मिलकर उसे अपना निशाना नहीं बनाएं. साथ ही कहा है कि अमेरिकी पहल पर इन देशों के लिए लाए गए हिंद-प्रशांत प्रस्ताव का इस्तेमाल किसी भी पक्ष को दरकिनार करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

चीन की इस टिप्पणी से एक दिन पहले इन चारों देशों के नेताओं ने मनीला में दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन से अलग मुलाकात कर मुक्त, खुले, समृद्ध और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने का फैसला किया था.

चीन ने कहा कि अमेरिका की पहल पर इन देशों के लिए लाए गए हिद-प्रशांत प्रस्ताव का इस्तेमाल मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

पतंजलि Vs श्री श्री तत्वा: बाबा रामदेव को टक्कर देने आ रहे रविशंकर

अब योग और आध्यात्म से आगे बढ़ते हुए धर्मगुरुओं के बीच रिटेल मार्केट में एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. बाबा रामदेव के ‘पतंजलि’ ब्रांड के साथ रिटेल बाजार में दस्तक देने के बाद अब आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर 'श्री श्री तत्वा' ब्रांड से रिटेल बाजार में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कंपनी ने अगले दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की योजना बनाई है.

श्री श्री तत्वा के प्रबंध निदेशक अरविंद वर्चस्वी ने कहा, "हमारे उत्पाद देशभर में फैले श्री श्री के समर्थकों के बीच पहले से ही मौजूद हैं. इसके अलावा 35 देशों में हमारे उत्पादों की भारी मांग है. अब हम देश के बाजार में आम लोगों तक फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये अपने उत्पाद पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य अगले दो साल में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की है."

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT