advertisement
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आठ सिमी आतंकियों के मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज एसके पांडे इस मामले की जांच करेंगे. इस एनकाउंटर के बाद सवालों में घिरने के बाद ही सरकार ने न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.
आठों आतंकियों की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सीने में गोली लगने की बात सामने आई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के सीने और पैरों पर तीन दिशाओं से गोलियां लगी हैं. सभी आतंकियों के शव पर बुलेट के कम से कम 2 घाव हैं.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़ा गया है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. घंटों ऑपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी की दरों का ऐलान कर दिया है. ये दरें चार प्रकार से होंगी- 5%, 12%, 18% और 28%. उन्होंने संभावना जताई है कि जीएसटी 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएगा.
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी लागू होने के पहले साल राज्यों के राजस्व नुकसान की भरपाई के लिये 50,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. जेटली ने बताया, जीएसटी लागू होने के बाद आम लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अनाज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. कोल्ड ड्रिंक, पान मसाला, लग्जरी कार, तंबाकू प्रोडक्टस पर 28% से ज्यादा टैक्स लगेगा.
समाजवादी पार्टी 5 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. सपा के रजत जयंती समारोह के लिए कई दिन पहले से राजधानी लखनऊ में तैयारियां की जा रही हैं. रजत जयंती समारोह में देवगौड़ा, चौटाला, अजीत सिंह, लालू प्रसाद यादव के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि रजत जयंती समारोह के दौरान इन नेताओं की मौजूदगी में सपा महागठबंधन के फॉर्मूले पर भी विचार कर सकती है.
अन्ना हजारे एक बार फिर जंतर मंतर पर आंदोलन करने का मन बना चुके है. अन्ना इस बात से नाराज है कि सरकार अपनी योजनाओं का सही तरीके से लागू नहीं कर रही हैं. अन्ना ने कहा, अगर OROP लागू होता तो पूर्व सैनिक को आत्महत्या करने की जरूरत नहीं पड़ती.
अन्ना ने एक बार फिर आंदोलन करने की दो मुख्य वजह बताई. एक, सरकार ने लोकपाल बिल पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं. दूसरा, सरकार भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं दे रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)