Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइमः शशिकला पर IT का शिकंजा, UP में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

Qक्राइमः शशिकला पर IT का शिकंजा, UP में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें

द क्विंट
भारत
Published:
AIADMK नेता शशिकला 
i
AIADMK नेता शशिकला 
( फाइल फोटो: PTI )

advertisement

शशिकला, दिनाकरन के संबंधियों के ठिकानों पर IT का छापा

आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने जेल में बंद एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला और उनके भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन के संबंधियों और कई शहरों में उनसे संबंधित संस्थानों पर छापेमारी की. विभाग ने कुल 187 ठिकानों पर छापा मारा है.

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया कि इस छापेमारी का संबंध नोटबंदी के बाद उनसे संबंधित फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं. उन्होंने बताया, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दस टीमों ने तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और अन्य जगहों पर छापेमारी की." इनकम टैक्स की टीम ने चेन्नई स्थित जया टीवी के दफ्तर पर भी छापा मारा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले को लेकर की है.

जम्मू कश्मीर में कट्टर अपराधी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले में एक कट्टर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कठोर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सांबा का दलीप कुमार कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सांबा के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में अपराधी को हिरासत में लेने के लिए डोजियर पेश किया. उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में दलीप मुख्य आरोपी था. जम्मू कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) के प्रावधानों के तहत जिला मजिस्ट्रेट शीतल नंदा ने दलीप के हिरासत के लिए पीएसए के तहत वारंट जारी किया.

प्रद्युम्न केसः पिता ने पिंटो परिवार से पूछताछ की मांग की

गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हत्या के शिकार हुए सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न के पिता ने पिंटो परिवार से पूछताछ करने की मांग की है. बरुण ठाकुर ने कहा कि कि पिंटो परिवार रेयान इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक हैं, लिहाजा सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी ही चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि मामले में गिरफ्तार 16 वर्षीय छात्र को वयस्क की तरह पेश कर सुनवाई होनी चाहिए.

बरुण ठाकुर ने कहा, "सीबीआई को पिंटो परिवार पर शिकंजा कसना चाहिए. उनसे पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए." उनका कहना था कि पिंटो परिवार को कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वे शक्तिशाली हैं और उनकी पहुंच ऊंची है. उन्होंने कहा "हत्या के इस मामले में उन्हें सजा होनी ही चाहिए क्योंकि इससे पहले रेयान ग्रुप के ही स्कूल के अन्य ब्रांच में दो बच्चों की मौत की घटनाओं में वे बच गए हैं."

बिहार में तस्कर गिरफ्तार, 3 हथियार बरामद

बिहार के नालंदा जिले में एसटीएफ और नालंदा पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर एक संदिग्ध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से तीन पिस्तौल और बड़ी मात्रा में गोली बरामद की गई है. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार बिहार थाना के नई सराय मोहल्ला निवासी राजेंद्र गरई के घर पर छापेमारी की गई. वहां से पुलिस ने तीन पिस्तौल और 153 गोलियां बरामद की हैं.

पोरिका ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर पूर्व में हथियारों का एक लाइसेंसी दुकान का मालिक था, लेकिन उस दुकान का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.

रंगदारी मांगने वाला सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की पुलिस ने फिरौती मांगने वाले एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कृषि सहायक अधिकारी है. उसने फल व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

एसपी जय प्रकाश ने बताया, एक व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. फिरौती नहीं देने पर फल व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस व्यापारी को जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसको सर्विलांस पर लगाकर आरोपी का पता लगाने में जुटी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर रवि नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी रवि बरेली में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर काम कर रहा है.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT