advertisement
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने पहले विदेश दौरे हैं. सोमवार को राहुल बहरीन पहुंचे. राहुल गांधी भारतीय मूल के लोगों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस बिन सलमान अल खलीफा से भी मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी का यह दौरा भारतीय मूल के लोगों से उनके साथ मेल-मिलाप बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है. खाड़ी देशों में प्रवासी भारतीयों का सबसे बड़ा समूह रहता है, जिनकी संख्या 35 लाख से अधिक है. पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के चलते 6 दिनों में 40 से ज्यादा बेघर लोगों की मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सक्षम अफसर नियुक्त न करने का आरोप लगाया.
दिल्ली में ठंड से मौत के मामले में सियासत गरमाती दिख रही है. द क्विंट ने ठंड में शेल्टर हाउस के भीतर का हाल जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पाक के सदाबहार दोस्त चीन को नागवार गुजरी है. चीन ने कहा है कि आतंक के सवाल पर अमेरिका पाक को कटघरे में खड़ा कर रहा है. चीन अमेरिका के इस रुख के खिलाफ है. पढ़ें पूरी खबर...
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि वो समलैंगिक सेक्स को अपराध मानने वाली आईपीसी की धारा 377 पर फिर से विचार करेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने आईपीसी की धारा 377 को बरकरार रखने वाले अपने साल 2013 के आदेश पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "हमारे पहले के आदेश पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है." पढ़ें पूरी खबर...
गुरुग्राम सेशन कोर्ट ने प्रद्युम्न मर्डर केस में 11वीं क्लास के आरोपी छात्र की जमानत याचिका खारिज कर दी. इस केस की अगली सुनवाई अब 22 जनवरी को होगी. आरोपी छात्र ने 21 नवंबर को गुरुग्राम कोर्ट में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की थी. गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 8 सितंबर की सुबह 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या की गई थी. उसका शव स्कूल के बाथरूम में मिला था. पढ़ें पूरी खबर...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)