advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बदल रहे हैं. गुजरात के बीते दो दौरों में पुराने राहुल का सिर्फ अक्स दिखाई देता है. बाकी, ये राहुल का वर्जन 2.0 मालूम होता है. अक्सर मुस्कुराते, आंखों में झांकते राहुल अगर चुनावी रैलियों में दमदार दिख रहे हैं तो ट्विटर की दुनिया में भी खासा धमाल मचा रहे हैं. वो मुद्दा पकड़ते हैं, टटोलते हैं और ट्विटर पर एक चकाचक ट्वीट फोड़ डालते हैं. माना कि इसके पीछे भी कोई टीम होगी. माना कि ये अकेले राहुल के ख्याल नहीं लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की दुनिया में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
पटाखों के बिना दिल्लीवालों को मनानी होगी दिवाली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी है. प्रदूषण से बचने के लिए 31 अक्टूबर 2017 तक सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे की बिक्री पर बैन लगाया है. ऐसे में दिवाली पर पटाखे बेचकर जिंदगी गुजारने वाले दिल्ली के पटाखा कारोबारियों में मायूसी छाई हुई है. पढ़ें पूरी खबर...
क्रिकेट में T20 फॉर्मेट के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता गिरती जा रही थी. ऐसे में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में फिर से इंट्रेस्ट जगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. ऑकलैंड में गवर्निंग बॉडी की बैठक के बाद आईसीसी ने 9 टीमों वाली टेस्ट लीग और 13 टीमों वाली वनडे लीग को मंजूरी दे दी है. साथ ही आईसीसी ने टेस्ट मैच को 5 दिन से घटाकर 4 दिन करने के लिए ट्रायल को भी हरी झंडी दिखा दी है. पढ़ें पूरी खबर...
आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी हुए राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई टल गई है. गुरुवार को हाई कोर्ट ने तलवार दंपति को आरोपों से बरी कर दिया था. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को उनकी रिहाई होनी थी. लेकिन कोर्ट का आदेश डासना जेल तक न पहुंच पाने की वजह से तलवार दंपति को अभी दो दिन और जेल में रहना होगा. पढ़ें पूरी खबर...
हीरो एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-0 से हरा दिया है. मौलाना भशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 7-0 से करारी शिकस्त दी. पढ़ें पूरी खबर...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)