Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q पटना: PM मोदी जाएंगे पटना, खुलेंगे कैंसर जांच केंद्र

Q पटना: PM मोदी जाएंगे पटना, खुलेंगे कैंसर जांच केंद्र

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें 

द क्विंट
भारत
Updated:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को पटना जाएंगे.
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को पटना जाएंगे.
फोटो: PTI

advertisement

बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे कैंसर जांच केंद्र

बिहार के सभी जिलों में कैंसर की पहचान के लिए जांच केंद्र खुलेंगे. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है. बिहार में कैंसर रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने यह फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को गार्डिनर रोड अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि सरकार कैंसर मरीजों को मरने नहीं देगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में टेली मेडिसीन सेवा फिर से शुरू की जाएगी. दावा किया कि जापानी इनसेफेलाइटिस का टीका जल्द आ जाएगा. यह टीका देश में तैयार किया जा रहा है.

सोर्स - हिन्दुस्तान

14 अक्टूबर को पटना में मोदी, बिहार को 5044 करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को पटना जाएंगे. प्रस्तावित पटना दौरे में 5044 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसमें नमामि गंगे के तहत गंगा की सफाई के लिए पटना में लगभग 738 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास होगा. वहीं मोकामा में औंटाऔर सिमरिया के बीच गंगा नदी में लगभग 1161 करोड़ के छह लेन पुल सहित 837 करोड़ के बख्तियारपुर से मोकामा के बीच फोर लेन निर्माण का काम शुरू होगा.

प्रधानमंत्री उत्तर बिहार में 736 कराेड़ से महेशखुंट से पूर्णिया खंड में महेशखुंट से सहरसा पैकेज वन में दस मीटर चौड़ा सड़क निर्माण व मधेपुरा जिले में फुलौत के समीप एनएच 106 में कोसी नदी में 1572 करोड़ से बननेवाले फोर लेन पुल का शिलान्यास करेंगे. पटना के गांधी मैदान से इन सभी योजनाओं का शिलान्यास होगा.

सोर्स - प्रभात खबर

बिहार में RJD की B टीम नहीं बनेगी कांग्रेस

जेडीयू के महागठबंधन से अलग होने के बाद अब कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी रिश्ते तल्ख होने लगे हैं. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस बिहार में लालू प्रसाद की 'बी' टीम बनकर नहीं रहेगी. कांग्रेस हमेशा देश मे नंबर वन रही है और आगे भी रहेगी. हालांकि, नेताओं ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के साथ गठबंधन का फैसला बिहार कांग्रेस के नेताओं को नहीं, आलाकमान का है.

रविवार को बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मेलन की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह समेत दूसरे कई नेता शामिल हुए. अखिलेश सिंह ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वे कांग्रेस के नेता हैं. 2010 में ही लालू प्रसाद का साथ छोड़ चुके हैं. कांग्रेस-राजद के संबंधों पर बोले कि कांग्रेस राजद की 'बी' टीम नहीं रहेगी.

सोर्स- हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मकान निर्माण के लिए एसडीओ गिरफ्तार

अवैध रूप से सरकारी जमीन पर मकान बनाने के आरोप में पुलिस ने ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस ने राजीवनगर थाना के चन्द्र बिहार कॉलोनी में बिहार राज्य आवास बोर्ड की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बनाए गए एक मकान में निर्माण कार्य कराने के आरोप में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ के पद पर पदस्थापित सुमन कुमार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी मनु महाराज ने बताया कि रविवार को खबर मिली कि राजीवनगर थाना के चन्द्र बिहार कालोनी में बिहार राज्य आवास बोर्ड की अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है.

सोर्स - प्रभात खबर

नीतीश और मोदी के खिलाफ बनेगा राष्ट्रीय महागठबंधन- शरद यादव

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने एक बार फिर अपने गुट को असली जेडीयू बताया है. शरद यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव पूर्व महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिए इसका देशव्यापी विस्तार किया जाएगा. यादव ने अपनी अगुवाई वाले जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जुटे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक साथ हमला बोला. यादव ने कहा कि कुमार ने महज सत्ता की खातिर मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन से खुद को अलग कर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है.

सोर्स - भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2017,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT