मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: रसोई गैस के दाम हुए कम, राजस्थान में बेरोजगार को 3500₹

QPodcast: रसोई गैस के दाम हुए कम, राजस्थान में बेरोजगार को 3500₹

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
संसद में होगा बजट पेश
i
संसद में होगा बजट पेश
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

आज संसद में होगा बजट पेश, किसानों और मिडिल क्लास को मिल सकता है गिफ्ट

आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज संसद में बजट पेश करेगी. वैसे तो यह अंतरिम बजट होगा, लेकिन सरकार इस मौके पर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है, जिनके जरिए उसकी कोशिश वोटर्स को लुभाने की होगी. माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुये कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं.

हालांकि, आने वाले बजट सत्र के दौरान नई सरकार के सत्ता संभालने तक चार महीने के खर्च के लिये वोट ऑन अकाउंट को ही मंजूरी दी जायेगी. आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी और उससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जायेगा. तो बजट भाषण सुनने के लिए और इससे जुड़े LIVE अपडेट्स और फटाफट एनालिसस पाने के लिए बने रहिए क्विंट हिंदी की वेबसाइट पर.

देश में रोजगार की हालत पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा खराब

बेरोजगारी को लेकर आए नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) के आंकड़ों के बाद देशभर में चर्चा जारी है. इस सर्वे के मुताबिक, देश में रोजगार की हालत पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा खराब है. अब इस सर्वे की खबर मीडिया में आने के बाद NITI आयोग की तरफ से सफाई पेश की गई है. आयोग की दलील है कि NSSO रिपोर्ट अभी फाइनल नहीं है. ऐसे में इस पर बहस करना और इसके आधार पर अर्थव्यवस्था की खामियां गिनाना गलत होगा.

बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार ने ये रिपोर्ट छापी है. ये वही रिपोर्ट है जिसे जारी ना करने को लेकर केंद्र सरकार विवादों में है. रिपोर्ट जारी ना करने पर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) के दो सदस्यों ने 28 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 की बेरोजगारी दर 1972-73 के बाद सबसे ज्यादा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट से पहले रसोई गैस के दाम हुए कम

अंतरिम बजट से पहले सरकार ने रसोई गैस के दाम कम कर आम लोगों को राहत दी है. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.46 रुपये कम हो गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये घट गए हैं.

दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी. फिलहाल इस सिलेंडर की कीमत 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कमी आई है. आज से बिना सब्‍सिडी वाले सिलेंडर की नई कीमत 659 रुपये हो जाएगी.

SBI के लाखों खाता धारकों का निजी डेटा खतरे में: रिपोर्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लाखों खाता धारकों का निजी डेटा खतरे में है. अमेरिकी टेक वेबसाइट 'टेक क्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई से अपने महत्वपूर्ण सर्वर को सुरक्षित करने में चूक हो गई है, रिपोर्ट में दावा किया है कि बैंक ने अपनी सर्विस ‘SBI Quick’ का डेटा दो महीने से जिस सर्वर पर रखा हुआ था, वह पासवर्ड से सुरक्षित नहीं था. इससे लीक डेटा में खाताधारकों के बैंक बैलेंस से लेकर ट्रांजेक्शन की जानकारियां शामिल थीं.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसबीआई ने भी प्रतिक्रिया दी है. एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, 'SBI डेटा सिक्योरिटी को लेकर बेहद खास एहतियात बरतती है. हालांकि, हम फिर भी कथित तौर पर डेटा लीक की खबरें आने के बाद इसकी जांच कर रहे हैं.

राजस्थान सरकार बेरोजगारों को देगी 3500 बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राजस्थान में जितने भी बेरोजगार लोग हैं उन सभी को 3500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सरकार 1 मार्च से इन बेरोजगारों के खाते में 3500 रुपये हर महीने डालेगी. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अशोक गहलोत ने छात्रों के बीच घोषणा की.

गहलोत ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद सभी बेरोजगारों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. अभी तक राजस्थान में बेरोजगारों को 600 रुपये बेरोजगारी भत्ता के रूप में मिलता रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT