मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: रसोई गैस आज से हुई महंगी, राहुल से मिलेंगे चंद्रबाबू

QPodcast: रसोई गैस आज से हुई महंगी, राहुल से मिलेंगे चंद्रबाबू

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

SC ने मांगी राफेल की जानकारी

राफेल डील से जुड़ी सभी जानकारी अब केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में देना होगा. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि 10 दिन के अंदर ही डील के फैसले से जुड़े प्रोसेस और भारतीय कंपनी को साझीदार बनाए जाने से जुड़ी इनफार्मेशन याचिकाकर्ताओं को मुहैया कराई जाएं. जो जानकारी गोपनीयता की वजह से सरकार नहीं दे सकती उनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में वजह बताई जाये. मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितने का है राफेल, कैसे चुना ऑफसेट पार्टनर?

राहुल गांधी से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. 2019 चुनाव से पहले दोनों की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में के. चंद्रशेखर राव की टीआरएस को हराने के लिए टीडीपी और कांग्रेस ने अपनी दुश्मनी भुला दी है और माना जा रहा है कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ दोनों साथ मिलकर लड़ने की रणनीति बना रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाशिमपुरा नरसंहार में 16 जवानों को सजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने साल 1987 में हुए हाशिमपुरा नरसंहार मामले में पीएसी के 16 जवानों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह आर्म्ड फोर्सेज द्वारा निशाना बनाकर किया गया नरसंहार है. इस घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था. बता दें की मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में 22 मई, 1987 को प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्‍स्टेबुलरी (PAC) के जवानों ने करीब 42 लोगों को गोली मार दी थी.

हाशिमपुरा कांड को देश की सबसे बड़ी कस्टोडियल किलिंग यानी हिरासत में हत्या का मामला माना जाता है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत की लंबी छलांग

कारोबार को आसान बनाने मतलब ईज ऑफ डुइिंग बिजनेस रैंकिंग में भारत ने लगातार दूसरी बार ऊंची छलांग लगाई है. वर्ल्ड बैंक की इज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग भारत 23 रैंक की बढ़त हासिल कर 77वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले साल इसकी रैंकिंग 100 पर थी. जल्द कंस्ट्रक्शन परमिट और क्रॉस-बॉर्डर ट्रेड की सहूलियतों की वजह से भारत की रैंकिंग सुधरी है. दक्षिण एशिया के देशों में भारत की रैंकिंग सबसे अच्छी है.

इज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग न्यूजीलैंड टॉप पर है.वहीं अमेरिका 8वें, चीन 46वें और पाकिस्तान 136वें रैंक पर है.

सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर 3 रुपये महंगा

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपये महंगा हो गया है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब 3 रुपए बढ़ा दी गई है. सिलेंडर के बेस प्राइस में बदलाव और उस पर टैक्स से दाम में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि ठीक एक महीने पहले एक अक्टूबर को दिल्ली में रसोई गैस के दाम करीब 3 रुपये बढ़े थे.

इंडियन ऑयल ने अपने बयान में कहा कि एलपीजी सिलेंडर का दाम आज से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएंगे. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम पांच महीने में छठी बार बढ़ी है. जून से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गए हैं.

आज से जनरल टिकट भी खरीदें ऑनलाइन

रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में लगकर टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना अब बीते समय की बात होगी. दरअसल एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में यूटीएस मोबाइल ऐप की शुरुआत कर रहा है जहां जनरल टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस काम के लिए भारतीय रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) ऐप है. यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जाएगा. ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर टीटी आपसे टिकट मांगे तो आप उसे मोबाइल में ही यह टिकट दिखा सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय रेलवे के इस ऐप से आप जनरल टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Nov 2018,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT