advertisement
स्विट्जरलैंड ब्लैक मनी मामले में भारत की मदद करने को तैयार है. स्विस सरकार दो भारतीय कंपनियों और 3 लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए राजी हो गई है. इन कंपनियों और लोगों के खिलाफ भारत में कई मामलों में जांच चल रही है.
एजेंसी के मुताबिक, स्विस सरकार जिन दो कंपनियों के बारे में जानकारी देगी, उनमें से एक लिस्टेड कंपनी हैं. कंपनी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के कई मामलों में सेबी जांच कर रही है. वहीं, दूसरी कंपनी का संबंध तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं से बताया जा रहा है.
स्विस सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, स्विस सरकार का कर विभाग जियोडेसिक लिमिटेड और आधी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मामलों में भारत को प्रशासनिक मदद देने के लिए तैयार है.
साल 2002 के गुजरात दंगों के मामले में गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीनचिट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. जाकिया जाफरी की ओर से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस हेमेंत गुप्ता की पीठ सुनवाई करेगी.
बीते साल गुजरात हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी की जांच रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी समेत 59 लोगों को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले को जारी रखते हुए साल 2002 में हुए गुलबर्ग सोसाइटी मामले में जाकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी थी. गुजरात हाईकोर्ट ने जाकिया को आगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का निर्देश भी दिया था. जकिया ने पांच अक्टूबर, 2017 के गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले को भी खारिज करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की है.
बता दें कि दंगे में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था.
सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद जस्टिस कुरियन जोसफ ने पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर निशाना साधा है. जस्टिस जोसफ ने कहा कि चीफ जस्टिस मिश्रा की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा था.
उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को कोई बाहर से कंट्रोल कर रहा था.
जस्टिस जोसफ ने कहा कि हमने तत्कालीन चीफ जस्टिस (दीपक मिश्रा) के सामने सुधार से जुड़े तमाम पहलुओं को रखा, लेकिन हमारी कोशिशें बेनतीजा रहीं, इसलिए हमने तय किया कि सारी बातों को देश के सामने रखना ही एकमात्र विकल्प है. ऐसा करने के पीछे दूसरी कोई वजह नहीं थी.
बता दें कि जस्टिस कुरियन जोसफ का नाम सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल है जिन्होंने इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर सुप्रीम कोर्ट के कामकाज और चीफ जस्टिस के खिलाफ सवाल उठाए थे.
भुवनेश्वर में खेले जा रहे 14वें हॉकी विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में रविवार को मेजबान भारत दुनिया की नंबर तीन टीम बेल्जियम को 2-2 की बराबरी पर रोकने में कामयाब हुआ. बेल्जियम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन भारत ने भी उसे कड़ी टक्कर दी. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने 1-1 गोल किया.
पिछले 43 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय हॉकी टीम ने 16 देशों के टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था.
आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम अभी तक सिर्फ एक बार 1975 में वर्ल्ड कप जीत सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined