मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: बुलंदशहर में बवाल, दिल्ली के शेल्टर होम से लड़कियां गायब

QPodcast: बुलंदशहर में बवाल, दिल्ली के शेल्टर होम से लड़कियां गायब

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

बुलंदशहर हिंसा: भीड़ ने की इंस्पेक्टर की हत्या, झूठी खबरों से सावधान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद हिंसा भड़क उठी. हिंसक भीड़ ने मौके पर पहुंचे स्याना थाने के इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. वहीं गोली लगने से एक शख्स की भी मौत की खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी है जो 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देंगे इसके साथ ही जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. भीड़ ने पुलिस चौकी समेत कई गाड़ियों को जला डाला.

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है.

इन सबके अलावा कुछ लोग झूठी खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ हिदायत दी है कि वो भ्रामक खबर न फैलाएं. इस घटना का किसी धर्म के कार्यक्रम से कोई संबंध नही है.

दिल्ली के एक शेल्टर होम से 9 लड़कियों के लापता

बिहार के बाद अब दिल्ली के एक शेल्टर होम से 9 लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है.  दिल्ली के दिलशाद गार्डन के संस्कार आश्रम से नौ लड़कियां गायब हैं. शेल्टर होम के अधिकारियों को भी पता नहीं है कि ये बच्चियां कहां और कैसे गायब हो गईं. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग की है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि शेल्टर होम में बच्चियों की सुरक्षा में चूक एक बहुत ही गंभीर मामला है. जानकारी के मुताबिक इन नौ बच्चियों को बाल कल्याण समिति के आदेश पर चार मई 2018 को द्वारका के एक शेल्टर होम से संस्कार आश्रम में लाया गया था. ये सभी बच्चियां मानव तस्करी और देह व्यापार की शिकार थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेशनल हेराल्ड से जुड़े इनकम टैक्स मामले में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड से जुड़े इनकम टैक्स मामले में आज सुनवाई करेगा. इस मामले पर पिछली सुनवाई 13 नवंबर को हुई थी, तब कोर्ट ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को झटका देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से उन्हें जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने दोनों की याचिका को सुनने के लिए स्वीकार कर लिया था.

इससे पहले 10 सितंबर को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने साल 2011-12 के टैक्‍स आकलन के मामले को दोबारा खोले जाने के मामले में राहुल और सोनिया को राहत देने से इनकार कर दिया था.

पोवार के समर्थन में उतरी टी-20 कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना

महिला क्रिकेट की वनडे टीम की कैप्टन मिताली राज और पोवार विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोच रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म होने के बाद टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ मतभेद के बावजूद कोच पोवार की वापसी की मांग की है. प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय के मुताबिक हरमनप्रीत और स्मृति ने पोवार को 2021 तक कोच बनाने का समर्थन किया है.

रमेश पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो चुका है.  हरमनप्रीत और स्मृति ने भले ही पोवार का कार्यकाल बढ़ाने का समर्थन किया है, लेकिन एकता बिष्ट और मानसी जोशी के अलावा वनडे कप्तान मिताली पोवार को फिर से कोच बनाने के खिलाफ हैं.

बता दें कि मिताली राज ने टीम के कोच रमेश पोवार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था साथ ही उन्होंने प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर भी आरोप लगते हुए कहा था कि एडुल्जी और कोच रमेश पोवार दोनों का रवैया उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण है और वे उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Dec 2018,08:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT