advertisement
2019 से पहले विपक्षी पार्टियों की एकता सवालों के घेरे में आ गयी है. बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने ऐलान किया है कि कांग्रेस के साथ आने वाले चुनाव में कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. मायावती के मुताबिक कांग्रेस भी बीजेपी की तरह उनकी पार्टी (बीएसपी) को खत्म करने की साजिश रच रही है.
मायावती ने कहा कि सोनिया और राहुल तो गठबंधन चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के ही कुछ नेताओं को ये गठबंधन मंजूर नहीं है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि मायावती ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी में विश्वास है तो फिर 'सद्भाव और प्रेम' के साथ दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लक्ष्य के साथ उतरेगी और इस लड़ाई में अगर कोई दल साथ आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन नहीं आता है तो वह 'स्वस्थ मुकाबले' के लिए तैयार हैं. उधर, BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गठबंधन बनाना विपक्षी पार्टियों के डीएनए में नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल गांधी परिवार को ही महत्व देती है.
. किसानों के प्रदर्शन के ठीक बाद सरकार ने रबी फसलों का MSP बढ़ा दिया है. सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 की रबी फसलों के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया. गेहूं, चना, सरसों, जौ और मसूर की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. गेहूं के एमएसपी में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर इसे 1,840 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी गई है. इसी तरह चने की एमएसपी 220 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर की 225 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की 200 रुपए प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल बढ़ी है. सरकार के मुताबिक रबी फसल की एमएसपी बढ़ाने से किसानों को 62,635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस मौके पर पुतिन आज प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पुतिन 19वीं भारत-रूस बाइलेटरल समिट के लिए भारत आ रहे हैं. पुतिन के भारत दौरे में S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सौदे पर मुहर लगने की उम्मीद है. साथ ही भारत और रुस के बीच करीब 36 हजार करोड़ का रक्षा सौदा हो सकता है.
S-400 दुनिया का सबसे मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम है. 400 किलोमीटर के रेंज में यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर हर तरह के एयरक्राफ्ट, बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइलों और यूएवी मतलब बिना इंसान के विमान को ट्रैक कर उसका सामना कर सकता है. और एक साथ 100 हवाई टारगेट पर निशाना साध सकता है.
रुपए में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रुपया पहली बार 73 के पार हो गया है. डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34/$ के स्तर पर बंद हुआ. जानकारों की माने तो अभी ये गिरावट और बढ़ सकती है.
एक तरफ रुपया गिर रहा है दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.. मतलब पेट्रोल और डीजल की वजह से आपकी जेब आज और ढीली होने वाली है... दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपये के पार हो गया है. दिल्ली में 15 पैसे बढ़कर पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत अब 75.45 प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में डीजल 80 के पार हो गया है. और पेट्रोल अब 92 रुपये के आंकड़ों को छूने वाला है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से राजकोट में शुरू हो रहा है.. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 18 साल की उम्र में टेस्ट करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए शॉ को टॉप 12 खिलाड़ियों में जगह मिल गई है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ही तरह छोटे कद के पृथ्वी अपने बड़े बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं. मुंबई के ही रहने वाले शॉ ने इसी साल अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 2002 में अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी और उसके बाद उन्हें जीत नसीब नहीं हुई.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई suggestion हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined