advertisement
नोटबंदी के घाटे और फायदे को लेकर बहस जारी है. इसी बीच नीति आयोग के वाईस चेयरमैन राजीव कुमार ने अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह नोटबंदी को नहीं बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की गलत नीतियों को जिम्मेदार माना है. राजीव कुमार ने कहा, “विकास दर में गिरावट बैंकिंग सेक्टर में नॉन परफार्मिंग एसेट मतलब NPA के बढ़ने की वजह से हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब रघुराम राजन RBI के गवर्नर थे तब NPA की पहचान के लिए नए मैकेनिज्म लाए गए थे, और वे बढ़ते चले गए, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर ने इंडस्ट्रीज को लोन देना बंद कर दिया.” बता दें कि आरबीआई की ओर से नोटबंदी को लेकर आंकड़े जारी किये गये हैं जिसमें कहा गया है कि 99.3 नोट वापस आ गये थे. फिलहाल रघुराम राजन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.
इधर, आपकी पेट्रोल और डीजल की वजह से आपकी जेब और ढीली होने वाली है. पेट्रोल-16 पैसे बढ़कर 80 के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में 79.31 प्रति लीटर कीमत है. वहीं डीजल 71.34 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.
वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है, जहां कीमत है 86.72/लीटर.
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है...लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है. और 12 लोग जख्मी हैं.
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से 461 मकान और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश में अब तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में मानसून के दौरान हुए हादसों में 1400 से ज्यादा लोगों की गई जान गई है, जिसमें सबसे ज्यादा केरल में 488 लोगों की मौत हुई है.
ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक मतलब कनविनिएंट बनाने के लिए मोदी सरकार जल्द ही 'वन नेशन,वन कार्ड' योजना की शुरुआत करेगी. यानी एक ऐसा कार्ड लाने की तैयारी चल रही है, जिसके जरिए पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट दोनों में ही किराए उस कार्ड से दिए जा सकेंगे. यानी ट्रेन, बस, मेट्रो, ओला, उबर, मेरु या ऑटो हो, सभी के किराए का भुगतान एक ही कार्ड के जरिए हो जाएगा.
साथ ही इस कार्ड का इस्तेमाल देश के किसी भी हिस्से में किया जा सकेगा. नीति आयोग की माने तो इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा. फिलहाल सभी राज्यों से इस योजना के बारे में सुझाव मांगे गए हैं.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद आज राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार आरिफ अल्वी के जीतने की उम्मीदें सबसे ज्यादा है. क्योंकि वहां पर विपक्षी पार्टियां एक साथ मिल कर अपना कैंडिडेट उतारने में नाकाम रही. ऐसे कई विपक्षी पार्टियों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के चीफ मौलाना फजलुर रहमान का साथ देने की बात की है. वहीं पाकिस्तान पीपल पार्टी की ओर से ऐतजाज अहसन चुनाव मैदान में हैं. मतलब लड़ाई ट्राईएंगुलर है.
अब खबर खेल से. क्रिकेट देखने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है.. क्योंकि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ ओवल में होने जा रहा पांचवा टेस्ट मैच उनका आखिरी इंटरनैशनल मैच होगा. खास ये है कि कुक ने अपना टेस्ट करियर भारत के खिलाफ ही 1 मार्च 2006 में शुरू किया था. एलिस्टर कुक ने अबतक कुल 160 टेस्ट मैच में कुल 32 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी के मदद से 12 हजार से ज्यादा रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनैशनल में कुछ खास कमाल नहीं किया. कुक ने 92 मैच खेले हैं और 3204 रन बनाए हैं.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Sep 2018,08:05 AM IST