मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: अगस्ता मामले में कांग्रेस-BJP भिड़े, कोहली समेत 4 अाउट

QPodcast: अगस्ता मामले में कांग्रेस-BJP भिड़े, कोहली समेत 4 अाउट

सुनिए आज की बड़ी खबरें.

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. बुधवार को हेलि‍कॉप्टर डील के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया.

मिशेल की तरफ से वकील जोसेफ अल्जो कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. जैसे ही ये खबर आई कि मिशेल के वकील जोसेफ यूथ कांग्रेस के लीगल सेल से जुड़े हैं बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने वकील जोसेफ को पार्टी से बाहर कर दिया है.

वहीं अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल का नाम अब चुनावी रैलियों में भी इस्तेमाल हो रहा है. बिना गांधी परिवार का नाम लिए राजस्थान में बुधवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हेलिकॉप्टर घोटाले के एक राजदार को हम पकड़ लाए हैं जिससे एक परिवार के पसीने छूट रहे हैं कि आखिर वो क्या बोलेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली की संपत्तियां बेचने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने हजारों निवेशकों को फ्लैट देने में फेल रहे रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली की संपत्तियां बेचने का आदेश दिया है. इनमें देशभर में फैले मॉल, सिनेमा हॉल, फाइवस्टार होटल, फैक्ट्रियों समेत कई प्रॉपर्टी को अटैच कर उन्हें बेचने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि आम्रपाली ग्रुप ने खरीदारों के पैसे से जो भी प्रॉपर्टी बनाई है, उसे बेचा जाएगा.

कोर्ट ने आम्रपाली के निदेशकों से कहा कि वे कंपनी से लिया गया पूरा पैसा सोमवार तक लौटा दें. कंपनी ने इन निदेशकों और उनके रिश्तेदारों को कई सौ करोड़ रुपये लोन के नाम पर दे रखे हैं. जबकि कंपनी पर निवेशकों का लगभग 3000 करोड़ रुपये बकाया है.  बता दें कि आम्रपाली ग्रुप ने कोर्ट में हलफनामा देकर माना था कि उसने खरीदारों के 2,996 करोड़ के फंड को अपनी दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1 अप्रैल 2019 से सभी गाड़ियों पर लगेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस मामले में मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी की थी..

नए नियम के तहत अगले साल अप्रैल से देशभर में बिकने वाले गाड़ियों में यह प्लेट डीलर लगा कर देंगे. इससे कार, स्कूटर, टैक्सी, कैब, ट्रक की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी. साथ ही इससे कैब में महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी के मुताबिक मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. उन्होंने चिट्ठी पुलिस को दे दी है.

बता दें कि संकटमोचन मंदिर में 2006 में भी बम विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे. 2010 में भी यहां पर धमाके की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था.

IND vs AUS: भारत की खराब शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहला टेस्ट शुरू हो चुका है.  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान कोहली समेत 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. कोहली ने सिर्फ 3 रन बनाए.

लोकेश राहुल, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे का बल्ला भी नहीं चला और इनमे से कोई भी 20 रन का आंकड़ा नहीं बना सके. बता दन कि रोहित शर्मा टॉप -11 में जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से  जोश हेजलवुड ने अबतक दो विकेट लिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Dec 2018,08:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT