मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: गुजरात में हिंसा के बाद पलायन, #MeToo कैंपेन में कई फंसे

QPodcast: गुजरात में हिंसा के बाद पलायन, #MeToo कैंपेन में कई फंसे

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गुजरात से बिहार,यूपी के कामगार कर रहे हैं पलायन

गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बाद गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़कर चले जाने की धमकियां मिल रहीं हैं. इस बीच यूपी-बिहार के हजारों कामगारों के गुजरात छोड़ अपने घर लौटने की खबरें आ रही हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के हालात पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की है. नीतीश कुमार ने कहा है उन्होंने रूपाणी से बात की है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं आदित्यनाथ ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया है कि बिहार, यूपी, एमपी के लोगों के खिलाफ राज्य में पिछले तीन दिनों में कोई हिंसा नहीं हुई है, जो लोग गुजरात के विकास से जलते हैं वही इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं.

अबतक इस मामले में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि साबरकांठा जिले में एक 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना हुई थी. इस घटना में बिहार के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गैर-गुजरातियों पर हमलों की घटनाएं शुरू हो गईं.

DRDO का इंजीनियर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने नागपुर से डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के प्रोजेक्ट ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करने वाले एक इंजीनियर को पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया है. निशांत अग्रवाल पर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देने का आरोप है.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार बीएसएफ के जवान अच्युतानंद मिश्र की निशानदेही पर ही निशांत अग्रवाल को पकड़ा जा सका है.

निशांत अग्रवाल बीते चार सालों से ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे और साल 2017-2018 को उन्हें युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया था.

आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

हर रोज की तरह आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 82.26 पैसे हो गया है. जबकि कल यानी सोमवार को पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़े थे. वहीं डीजल दिल्ली में आज भी 29 पैसे बढ़ा है. एक लीटर डीजल के लिए आपको 74.11 पैसे देने होंगे. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 87.73 / लीटर मिल रहा है. तो डीजल 31 पैसे बढ़कर 77.68 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.

आपको याद दिला दें कि 4 अक्टूबर को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया था कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम होंगे. लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

दर्जन भर बड़े नाम अब #MeToo कैंपेन में घिरे

तनुश्री दत्ता की ओर से बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाए जाने के बाद इस तरह की और भी कई शिकायतें सामने आ रही हैं. इसे भारत का ‘मी टू कैंपेन’ कहा जा रहा है. अब तक फिल्म, मीडिया, राजनीति और साहित्य की दुनिया से जु़ड़े कई नामचीन लोगों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं.

अब तक जिन लोगों के खिलाफ महिलाओं ने सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है उनमें लेखक चेतन भगत, फिल्म अभिनेता रजत कपूर, विदेश मंत्री राज्य मंत्री एम जे अकबर, फिल्म डायरेक्टर विकास बहल,

टाइम्स ऑफ इंडिया के रेजिडेंट एडिटर के आर श्रीनिवास, हिन्दुस्तान टाइम्स के ब्यूरो चीफ प्रशांत झा, लेखक किरन नागरकर, मुंबई में डीएनए के पूर्व संपादक गौतम अधिकारी. पत्रकार अनुराग वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

दरअसल, ये मीटू कैंपेन अमेरिका के मशहूर फिल्ममेकर हार्वे विन्सटीन को लेकर यौन उत्पीड़न और शोषण के दर्जनों मामले सामने आने के बाद से शुरू हुआ.

इस घटना से ये हुआ कि महिलाओं ने वर्क प्लेस से लेकर मैसेज, मेल और पब्लिक प्लेस जैसी जगहों पर हुए सेक्सुअल हैरासमेंट की जो बात दशकों से छिपा रखी थीं, उसके बारे में सार्वजनिक तौर पर बताने लगीं. और अब इसी का नतीजा है कि भारत में भी मीटू कैंपेन जोर पकड़ रहा है.

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने करने की आखिरी तारीख अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले सरकार ने ये तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी थी. यह राहत उन टैक्सपेयर्स को दी गई है, जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट के साथ रिटर्न भरना है.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Oct 2018,08:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT