मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आज विपक्ष का भारत बंद

QPodcast: पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आज विपक्ष का भारत बंद

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

अभिनव भट्ट & शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पेट्रोल-डीजल को लेकर विपक्ष का भारत बंद आज

शुरुआत पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर आज बुलाए गए भारत बंद को लेकर. तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के खिलाफ आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. खबर है कि इस बार भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं.

कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन मिला है, जिसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी और टीएमसी और टीडीपी शामिल हैं. हालांकि, इसमें बीजेपी की सहयोगी शिवसेना शामिल नहीं है, जो कई मुद्दों पर सरकार को घेरती रही है. कांग्रेस की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाया, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये तक की कमी आएगी.

लेकिन, ऐसा होता दिख नहीं रहा है. आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल की कीमत 23 पैसे और डीजल में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल अब 81 रुपये के करीब और मुंबई में 88 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है.

अगले 50 सालों तक बीजेपी को कोई नहीं हरा पाएगा

इधर, चुनावों और विपक्ष पर पलटवार को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी ही 2019 का चुनाव जीतेगी और अगले 50 सालों तक बीजेपी को कोई नहीं हरा पाएगा.. ये बातें उन्होंने चुनावों पर मंथन के लिए बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कही. इधर, लोकसभा चुनाव से पहले संभावित महागठबंधन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये एक महा गठबंधन है जिसके नेतृत्व का पता नहीं है. इसमें एक- दूसरे को देख नहीं सकते हैं, लेकिन आज गले लगने को तैयार हैं.

विश्व हिंदू कांग्रेस में बोले वेंकैया नायडू

शिकागो में आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कुछ लोग हिंदू शब्द को ‘अछूत’ और ‘असहनीय’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 को दिए गए चर्चित भाषण के 125 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओवल टेस्ट: इंग्लैंड के दूसरी पारी में 114 रन

अब बात क्रिकेट की. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पांचवां टेस्ट मैच चल रहा है. तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. एलिस्टर कुक 46 और जो रूट 29 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, रवींद्र जडेजा के नाबाद 86 और हनुमा विहारी की 56 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया रनों के बड़े अंतर को कम करने में कामयाब रही. पहली पारी में टीम इंडिया ने 292 रन बनाए थे.

जोकोविच ने जीता यूएस ओपन

अब बात टेनिस की. सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर करियर का तीसरा यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है.

टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच ने डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया. जोकोविच के लिए ये उनका 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

RRB ग्रुप D की अहम जानकारियों का ऐलान

रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप डी पदों की परीक्षा के लिए RRB ने एग्जाम की डेट, शहर और शिफ्ट की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाल दी है. आज  बोर्ड की ओर से मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. परीक्षा की डेट से चार दिन पहले ऐप्लिकेंट ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. करीब 63 हजार पदों के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है.

हमारे इस पॉडकास्ट सर्विस को लेकर आपके कोई सुझाव हैं तो हमें hindi@thequint.com पर लिखें. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट हिंदी के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Sep 2018,08:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT