advertisement
शुरुआत पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर आज बुलाए गए भारत बंद को लेकर. तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के खिलाफ आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. खबर है कि इस बार भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं.
कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन मिला है, जिसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी और टीएमसी और टीडीपी शामिल हैं. हालांकि, इसमें बीजेपी की सहयोगी शिवसेना शामिल नहीं है, जो कई मुद्दों पर सरकार को घेरती रही है. कांग्रेस की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाया, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये तक की कमी आएगी.
इधर, चुनावों और विपक्ष पर पलटवार को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी ही 2019 का चुनाव जीतेगी और अगले 50 सालों तक बीजेपी को कोई नहीं हरा पाएगा.. ये बातें उन्होंने चुनावों पर मंथन के लिए बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कही. इधर, लोकसभा चुनाव से पहले संभावित महागठबंधन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये एक महा गठबंधन है जिसके नेतृत्व का पता नहीं है. इसमें एक- दूसरे को देख नहीं सकते हैं, लेकिन आज गले लगने को तैयार हैं.
शिकागो में आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कुछ लोग हिंदू शब्द को ‘अछूत’ और ‘असहनीय’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 को दिए गए चर्चित भाषण के 125 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया है.
अब बात क्रिकेट की. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पांचवां टेस्ट मैच चल रहा है. तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. एलिस्टर कुक 46 और जो रूट 29 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, रवींद्र जडेजा के नाबाद 86 और हनुमा विहारी की 56 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया रनों के बड़े अंतर को कम करने में कामयाब रही. पहली पारी में टीम इंडिया ने 292 रन बनाए थे.
अब बात टेनिस की. सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर करियर का तीसरा यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है.
टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच ने डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया. जोकोविच के लिए ये उनका 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप डी पदों की परीक्षा के लिए RRB ने एग्जाम की डेट, शहर और शिफ्ट की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाल दी है. आज बोर्ड की ओर से मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. परीक्षा की डेट से चार दिन पहले ऐप्लिकेंट ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. करीब 63 हजार पदों के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है.
हमारे इस पॉडकास्ट सर्विस को लेकर आपके कोई सुझाव हैं तो हमें hindi@thequint.com पर लिखें. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट हिंदी के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Sep 2018,08:07 AM IST