मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q Podcast: प्रियंका-राहुल आज लखनऊ में, पवार का राज ठाकरे को झटका

Q Podcast: प्रियंका-राहुल आज लखनऊ में, पवार का राज ठाकरे को झटका

सुनें आज की बड़ी खबरें...

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

राहुल-प्रियंका-ज्योतिरादित्य आज लखनऊ में

राहुल गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आज लखनऊ पहुंचेंगे. कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार लखनऊ पहुंच रही हैं. पार्टी में पद दिए जाने के साथ ही प्रियंका को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिहाज से प्रियंका गांधी के रूप में बड़ा दांव खेला है. प्रियंका की सक्रिय पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. इसीलिए पार्टी में पद संभालने के बाद प्रियंका के पहली बार लखनऊ आने को लेकर खासी तैयारियां की गई हैं.

गुर्जर आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक

5% फीसद आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन तीसरे दिन यानि रविवार को हिंसक हो गया. धौलपुर में महापंचायत करने के बाद गुर्जर प्रदर्शनकारियों ने NH-3 पर मचकुंड चौराहे पर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने आए पुलिसकर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तीन वाहनों को आग के हवाले करते हुए हवाई फायरिंग कर दी. आग के हवाले किए गए वाहनों में एक गाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की भी थी. हिंसक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हवा में फायरिंग की.

आधा दर्जन पुलिसकर्मी और कुछ आंदोलनकारी घायल हो गए. करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम रहा. हालांकि, पुलिस ने बाद में जाम खुलवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई. पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है.

शारदा चिटफंड घोटाले में TMC की कड़ी पूछताछ

CBI ने सारदा चिटफंड घोटाले को लेकर पूर्व TMC सांसद कुणाल घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को आमने-सामने बैठाकर करीब 12 घंटे पूछताछ की. राजीव कुमार से पूछताछ का यह दूसरा दिन था. इससे पहले शनिवार को भी CBI ने राजीव कुमार से करीब 7 घंटे पूछताछ की थी. रविवार को दोनों से सारदा चिटफंड स्कैम और रोज वैली स्कैम को लेकर पूछताछ की गई. राजीव कुमार से सुबह 10:30 बजे शुरू हुई पूछताछ करीब 12 घंटे बाद रविवार देर रात को खत्म हुई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राजीव कुमार से सबूतों को कथित तौर पर नष्ट करने में उनकी भूमिका पर सवाल किए गए थे.

शरद पवार ने दिया राज ठाकरे को झटका

राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस महागठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं, इस सस्‍पेंस से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पर्दा उठा दिया है. पवार ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में एमएनएस महाराष्ट्र में बन रहे महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी. पवार के इस बयान ने राज ठाकरे को 'जोर का झटका धीरे से' दे दिया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शरद पवार के बीच कई बार मीटिंग हो चुकी है, जिसके बाद पवार पहले ऐसा बयान दे चुके हैं कि मोदी विरोधियों को एकसाथ आने की जरूरत है.

राज ठाकरे के लगातार मोदी विरोधी कार्टून और बयान भी इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि शायद पवार और राज में चुनावी समझौता हो गया, लेकिन चुनाव से ठीक पहले पवार के यू-टर्न ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंडियन एयरफोर्स में 4 चिनूक हेलीकॉप्टर्स शामिल

कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय एयरफोर्स के बेड़े में चार चिनूक हेलिकॉप्टर्स शामिल हो गए हैं. रविवार को गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर पहले बैच के तहत 4 चिनूक हेलिकॉप्टर्स पहुंचे. सितंबर 2015 में भारत ने बोइंग और अमेरिकी सरकार से 15 चिनूक हेलिकॉप्टर्स खरीदने के लिए करार किया गया था. अगस्त 2017 में रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत से छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक भारी मालवाहक हेलीकॉप्टर अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान की थी. न केवल भारतीय सेना बल्कि दूसरे सेक्टरों के लिए भी ये हेलिकॉप्टर्स गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT