मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, भारत को 464 रनों का लक्ष्य

QPodcast: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, भारत को 464 रनों का लक्ष्य

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी & शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आपके पॉकेट में आग लगाने में अब कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल अब 81 रुपये के नजदीक और डीजल 73 रुपये के करीब पहुंच गया गया है. दिल्ली में पेट्रोल आज 80.87 पैसे है. वहीं मुंबई में पेट्रोल अब 89 के करीब है. और डीजल 77 रुपये 47 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.

विपक्ष का भारत बंद

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का अब विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया था. जिसका असर देश भर में देखने को मिला. देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगह ट्रेनें रोकी गईं तो कहीं बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबरें भी आईं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बंद को लीड करते हुए मोदी सरकार को घेरा और बढ़ती महंगाई पर पीएम की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ 21 पॉलिटिकल पार्टीज भी साथ थीं.

वहीं बीजेपी इस बंद को फ्लॉप बताने में जुटी रही. इसी बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि तेल के दाम कम करना सरकार के हाथ में नहीं है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के हिसाब से तेल के दाम तय होते हैं.

नेशनल हेराल्ड केस: सोनियाऔर राहुल को झटका

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली हाईकोर्ट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगा है. इन दोनों के इनकम टैक्स दस्तावेजों की दोबारा जांच पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है. सोमवार को उनकी ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दोबारा जांच करने का अधिकार है. अगर याचिकाकर्ताओं को कोई शिकायत है तो इसके लिए वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जा सकते हैं. राहुल-सोनिया और कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नान्डीज की याचिका पर हाईकोर्ट ने 16 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रखा था. फिलहाल कोर्ट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कहा है कि इस मामले में फैसला आने तक कोई कार्रवाई न की जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर: डीजी वंजारा समेत 5 पुलिसकर्मी बरी

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुजरात के पूर्व एटीएस चीफ डीजी वंजारा समेत सभी 5 पुलिसकर्मियों को आरोपों से बरी कर दिया. इस तरह हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. जुलाई में करीब दो हफ्तों तक रोजाना इस मामले की सुनवाई हुई थी.

यह मामला सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़ा है. मामले में CBI ने इन पुलिस अधिकारियों समेत 38 लोगों को आरोपी बनाया था. सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि  सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी के आतंकवादियों से संबंध थे

IND Vs ENG: भारत के सामने 464 रनों का टारगेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चल रहा है. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड ने भारत के सामने 464 रनों का बड़ा टारगेट रखा है. फिलहाल भारत ने 3 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं और टार्गेट से अब 406 रन दूर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही टीम इंडिया अपने टॉप 3 विकेट गंवा चुकी थी. शिखर धवन एक रन बना कर तो चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली बिना रन बनाये ही आउट हो गए. आज खेल का पांचवां और आखिरी दिन है. और भारत इस सीरीज में 1-3 से पीछे है.

विश्व धर्म संसद में विवेकानंद के भाषण के 125 साल

आज से ठीक 125 साल पहले मतलब 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद के मंच से ऐतिहासिक भाषण दिया था.  स्वामी विवेकानंद ने जैसे ही 'अमेरिका के भाइयों और बहनों' कहकर अपना भाषण शुरू किया तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाट से गूंज उठा था.

स्वामी विवेकानंद के भाषण की 125वीं वर्षगांठ है आज. स्वामी विवेकानंद ने अपने उस भाषण में कहा था की भारत को धर्म नहीं, रोटी चाहिए. पूरा भाषण आप क्विंट हिंदी की वेबसाइट पर जा कर सुन सकते हैं.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Sep 2018,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT