मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: SC में कर्नाटक ‘संग्राम’, इंग्लैंड वर्ल्ड कप फाइनल में 

QPodcast: SC में कर्नाटक ‘संग्राम’, इंग्लैंड वर्ल्ड कप फाइनल में 

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

वैभव पलनीटकर
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक संग्राम

सुप्रीम कोर्ट आज कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करेगा. रमेश कुमार ने कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करने के लिए और वक्त मांगा है. इससे पहले विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार को सभी बागी विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक विधायकों ने उनसे मुलाकात भी की है.

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले बागी विधायकों को निर्देश दिया था कि वह गुरुवार शाम 6 बजे तक स्पीकर रमेश कुमार के सामने पेश हों. बता दें कि बागी विधायकों ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष जान-बूझकर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

राहुल गांधी की आज अहमदाबाद में पेशी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में आज अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश होंगे. राहुल के खिलाफ यह केस अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दायर किया था. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी दिन में 12 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेंगे. वहां से कोर्ट के लिए 2 बजे रवाना होंगे. वह अहमदाबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. कोर्ट में पेशी खत्म होने के बाद वह शाम में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?

देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून आ चुका है, आधी जुलाई बीतने को है और दिल्ली में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. मॉनसून के ब्रेक लेने से तापमान फिर से करीब 40 डिग्री सेल्‍सियस पहुंच गया है. आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान 40 से भी ज्‍यादा रहने की संभावना है. दिल्‍ली और आसपास 15 जुलाई से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को तापमान 39.2 डिग्री सेल्‍सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्‍सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. उमस भी 67 पर्सेंट तक बनी रही. पूरे हफ्ते ऐसा ही तापमान बने रहने का अनुमान है.

अखिलेश-मायावती आ सकते हैं CBI के घेरे में

उत्तर प्रदेश में अहम उपचुनाव से पहले विपक्ष के दो प्रमुख नेता मायावती और अखिलेश यादव बड़े संकट में फंसते दिख रहे हैं. सीबीआई भष्टाचार के दो नए मामलों की जांच कर रही है, जिनमें इन दोनों नेताओं का नाम आ सकता है. यूपी में 1,100 करोड़ रुपये के चीनी मिल घोटाले में नौकरशाहों और राजनेताओं की साठगांठ की पोल खुल रही है. सरकारी संपत्तियों की बिक्री में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के पूर्व सचिव नेतराम फंसे हैं. वहीं करोड़ों के रेत खनन घोटाले के तार एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के सहयोगी गायत्री प्रजापति और 6 नौकरशाहों से जुड़ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने रौंदा

अब बात क्रिकेट क्रिकेट के महामुकाबले वर्ल्ड कप की. इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. इस हार के साथ पांच बार के चैंपियन और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करेगी. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमें आजतक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं. वहीं, यह पहली बार जब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jul 2019,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT