मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: जेटली ने माल्या के बयान को खारिज किया, 3 नए iPhone लॉन्च

QPodcast: जेटली ने माल्या के बयान को खारिज किया, 3 नए iPhone लॉन्च

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी & शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जेटली ने माल्या के बयान को खारिज किया

भारत से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बड़ा बयान दिया है. लंदन के एक कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने बताया कि वो देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. माल्या ने कहा कि उनसे मिलकर मामले को सुलझाना चाहता था लेकिन बैंकों की आपत्ति के वजह से मामला सुलझ नहीं सका.

माल्या के इस ब्यान के ठीक बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मुलाकात के दावे को सिरे से नकार दिया है. मुलाकात पर जेटली की सफाई के बाद माल्या ने फिर कहा कि वो देश से से बाहर निकलते वक्त अरुण जेटली से मिला था, और उन्हें बताया था कि वो लंदन जा रहा है. लेकिन दोनों के बीच कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई थी. विजय माल्या के दावे के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गई हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि विजय माल्या ने जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, उसे देखते हुए पीएम को इस मामले की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए. और जांच के दौरान जेटली को पद से हट जाना चाहिए.

फिर बढ़ी पेट्रोल की कीमत

चलिए अब खबर पेट्रोल से जुड़ी हुई. एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81 रुपये और डीजल 73.08 रु प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 88 रुपये से ऊपर हैं. वहीं, डीजल साढ़े 77 रुपये प्रति लीटर से ऊपर मिल रहा है

अब नहीं बिकेंगी सर्दी-जुकाम-सिरदर्द वाली 328 आम दवाएं

क्या आप छोटी-मोटी बिमारियों में खुद ही डॉक्टर बनकर अपना इलाज कर लेते हैं, तो अब आगे से ऐसा नहीं हो पाएगा. आज से फटाफट आराम देने वाली सेरिडॉन, विक्स ऐक्शन 500 जैसी 328 दवाएं नहीं बिकेंगी. सरकार ने 328 तरह की फिक्स डोज कॉम्बिनेशन यानी FDC दवाओं पर बैन लगा दिया है. दरअसल एफडीसी दवाएं मरीजों के लिए खतरनाक होती हैं और कई देशों में इन पर बैन है. इन दवाओं को अब देश में बनाया या बेचा नहीं जा सकेगा. इनमें ऐसी कई दवाएं हैं, जिन्हें लोग सिरदर्द, जुकाम, दस्त, बदन दर्द, पेट दर्द जैसी बीमारियों में फटाफट आराम पाने के लिए बिना प्रेस्क्रिप्शन के खुद से खरीद लेते हैं.

जिन दवाओं पर रोक लगाई गई है, उनमें सेरिडॉन, विक्स ऐक्शन 500, कोरेक्स, सुमो, जीरोडॉल, फेंसिडील, डीकोल्ड शामिल हैं. ये ही नहीं, कई तरह की ऐंटीबायॉटिक्स, पेन किलर्स, शुगर और दिल की बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Apple ने 3 नए आईफोन लॉन्च किए

अब खबर गैजेट की दुनिया की. Apple ने अपने सालाना इवेंट में 3 नए आईफोन को लॉन्च किए हैं. iPhone XS, XS मैक्स और iPhone XR. ड्यूल सिम की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने नए फ़ोन में eSIM का ऑप्शन दिया है, जिसके जरिए दो नंबर इस्तेमाल कर सकेंगे.  साथ ही फेस-ID फीचर भी होगा. इन तीन स्मार्टफोन में से iPhone XR की कीमत सबसे कम है. iPhone XR, शुरुआती कीमत 76,900 रुपये होगी और अक्टूबर 2018 से आप इसे खरीद सकेंगे.  iPhone XS Max, की कीमत सबसे ज्यादा है. इसकी शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये है. साथ ही कंपनी ने Apple वॉच की नई सीरीज का भी ऐलान किया. आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए एप्पल ने अपने इस वॉच में ECG की भी सुविधा देने की बात कही है.

और भी कई जरूरी जानकारियां हैं, जिसके लिए आपको क्विंट हिंदी के पेज पर लॉग इन करना होगा.

सरदार सिंह ने लिया संन्यास

जाते-जाते आपको बता दूं कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने बुधवार को अपने शानदार करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया. इंटरनेशनल हॉकी से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सरदार ने कहा कि पिछले 12 साल में वे काफी हॉकी खेल चुके हैं, और अब युवाओं के लिये जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है. सरदार ने एशियाई खेलों में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ये फैसला किया, जिसमें भारत को ब्रॉन्ज मेडल से तसल्ली करनी पड़ी.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Sep 2018,08:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT