advertisement
14 सितंबर मतलब आज हिंदी दिवस है. आप और हमारी भाषा का दिन.1949 को संविधान सभा ने फैसला लिया था कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. इसके बाद 1953 में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और उसे मजबूत करने के लिए पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात पर मोदी सरकार और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर माल्या से सांठगांठ करने और उसे देश से भागने के लिए खुला रास्ता देने का आरोप लगाया है. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार से पुछा है कि जब वित्त मंत्री को विजय माल्या ने बताया था कि मैं लंदन जा रहा हूं. तो फिर भी वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी.
वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. माल्या को लेकर राहुल गांधी के हमले का जवाब देने के लिए . बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में आए. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने विजय माल्या को बचाया और यूपीए ने माल्या की कंपनी किंगफिशर को बेलआउट पैकेज दिया था.
इस बीच सीबीआई ने कहा कि विजय माल्या के खिलाफ 2015 के लुकआउट सर्कुलर में बदलाव करना 'एरर ऑफ जजमेंट' था.
देश का अगला चीफ जस्टिस कौन होगा इस बात पर अब मुहर लग चुकी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. 3 अक्टूबर को वो जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह CJI की शपथ लेंगे.
बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल है जिन्होंने इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर सुप्रीम कोर्ट के कामकाज और चीफ जस्टिस के खिलाफ सवाल उठाए थे.
अब बात छात्र राजनीति की. दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन के चुनाव हुए जिसमें भारतीय विद्यार्थी परिषद् मतलब ABVP को 3 सीट और NSUI के हाथ एक सीट ही लगी. ABVP के अंकिव बसोया स्टूडेंट यूनियन के नए प्रेजिडेंट चुने गए. इसके अलावा लेफ्ट और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को इस चुनाव से खाली हाथ लौटना पड़ा है. ऐसे डूसू के इस चुनाव में भी ईवीएम में तकनीकी खराबी की बात सामने आई.
वहीं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव आज होना है. इस बार भी लेफ्ट पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई पहली बार चुनावी मैदान में है. छात्र आरजेडी की तरफ से जयंत जिज्ञासु अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं.
अगर आपने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं कराया है, और उस गाड़ी से कोई एक्सीडेंट हो जाता है, तो आपको गाड़ी बेचकर पीड़ित पक्ष मतलब जिसका एक्सीडेंट हुआ उसको मुआवजा देना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के राज्यों को निर्देश दिया है कि वे इसके लिए 12 हफ्ते के अंदर मोटर वीकल्स एक्ट के नियमों में जरूरी बदलाव करें.
कोर्ट ने यह आदेश एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिया है. याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा , कि दिल्ली में रूल-6 के तहत प्रावधान है कि अगर गाड़ी इंश्योर्ड नहीं है तो उसे बेचकर मुआवजा दिया जाता है. यह नियम देश भर में लागू किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सहमति जताई और देश के सभी राज्यों को निर्देश जारी किया.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में पेट्रोल आज 81.28 पैसे है. वहीं मुंबई में पेट्रोल अब 89 के करीब है. और डीजल 77 रुपये 82 पैसे का एक लीटर मिल रहा है.
अब जाते-जाते बात स्पोर्ट्स की बात. भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने पोलैंड में चल रहे महिलाओं के इंटरनेशनल सिलेसियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को हराया. दूसरी ओर एल सरिता देवी ने भी 60 किलो वर्ग में अपना मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बना ली है.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Sep 2018,08:09 AM IST