मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: CBI घूसकांड में सुनवाई आज, आतंकी हमले का हाई अलर्ट

QPodcast: CBI घूसकांड में सुनवाई आज, आतंकी हमले का हाई अलर्ट

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

CBI घूसकांडः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आज सीबीआई घूसकांड से जुड़े आलोक वर्मा केस की सुनवाई करेगी. सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 16 नवंबर तय की थी. अलोक वर्मा ने सीबीआई डायरेक्टर के अधिकार उनसे वापस लेने, उन्हें छुट्टी पर भेजने और सीबीआई डायरेक्टर की जिम्मेदारी ज्वॉइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को सौंपने के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी है. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर घूसखोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद सीबीआई की किरकिरी होते देख सरकार ने यह कदम उठाया था.

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर बैठक

सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए केरल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि महिलाओं के मंदिर में दर्शन के लिए अलग दिन तय कर दिया जाए. लेकिन ये बैठक विपक्षी पार्टियों, कांग्रेस और बीजेपी के वॉकआउट के चलते बेनतीजा रही. सबरीमाला मंदिर के पट 17 नवंबर से दो महीने के लिए खोले जाएंगे. इस दौरान यहां वार्षिक पूजा ‘मंडाला मक्काराविल्लाक्कू’ का आयोजन होगा. इस दौरान मंदिर दर्शन को लेकर बीते एक हफ्ते में 500 से ज्यादा महिलाओं ने केरल पुलिस की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आतंकी हमले का खतरा

पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग ने पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट भेजकर कहा है कि पंजाब में इस वक्त जैश-ए-मोहम्मद के करीब 6 से 7 आतंकी दाखिल हो चुके हैं. ये आतंकी फिरोजपुर इलाके में हो सकते हैं और ये शायद दिल्ली की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकी सड़क के रास्ते दिल्ली में आकर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं और दिल्ली न पहुंचने की स्थिति में पंजाब में भी कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से जारी हुए अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

दूसरे राज्यों में नहीं मिलेगा आरक्षण का फायदा

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि किसी को दूसरे राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता, भले ही उसकी शादी उस राज्य में क्यों न हुई हो. व्यक्ति का जिस राज्य में जन्म हुआ है, सिर्फ वहीं आरक्षण का दावा किया जा सकता है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि सिर्फ इस आधार पर कि प्रवासी राज्य में किसी जाति को एससी, एसटी या ओबीसी माना गया है, उस राज्य में आकर बसने वाले व्यक्ति को एससी, एसटी या ओबीसी नहीं माना जा सकता. इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उसे अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र दे दिया गया हो.

वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगा टीम में बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अब वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. उनका कहना है कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 13 मैच खेलने हैं, ऐसे में वो वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की एक्टिविटीज पर जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भरोसा जताया. विराट कोहली को भी इस दौरान कोच शास्त्री की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Nov 2018,08:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT