मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:कमलनाथ के शपथ में दिखेगी विपक्षी एकता,राफेल पर BJP तैयार

QPodcast:कमलनाथ के शपथ में दिखेगी विपक्षी एकता,राफेल पर BJP तैयार

सुनिए बड़ी खबरें...

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

1. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की ताजपोशी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.  15 साल के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली है ऐसे में कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. यहां तक कि भोपाल से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की झलक भी इस शपथ  मिल सकती है.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, चन्द्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एचडी देवेगौड़ा, एच डी कुमारस्वामी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, कनिमोझी, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, दिनेश त्रिवेदी, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, वी नारायनस्वमी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.

2. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत लेंगे शपथ

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी आज ही नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. कांग्रेस की जीत के बाद सभी राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो चुका है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत को राज्यपाल शपथ दिलवाएंगे. सोमवार को एक ही दिन अलग-अलग वक्त पर इन राज्यों में कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी. राजस्थान में अशोक गहलोत के साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शपथ लेंगे.

3. पूर्वी तट पर “फेथाई” का साया

चक्रवाती तूफान ‘फेथाई' सोमवार को आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ‘फेथाई' के असर की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ जाएगा.

4. राफेल मामले से निपटने की BJP की तैयारी

राफेल मामले पर कांग्रेस के निशाने पर रही बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करने की तैयारी कर ली है. बीजेपी आज देश के 70 शहरों में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी . पार्टी ने इस काम की जिम्‍मेदारी केंद्रीय मंत्रियों, अपने सभी मुख्‍यमंत्रि‍यों और बड़े नेताओं को सौंपी है.

दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए राफेल डील की जांच और इस मामले में केस दर्ज किए जाने को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था. हालांकि कांग्रेस समेत याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में गलत जानकारी देने को लेकर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वो राफेल डील से जुड़ा अपना फैसला वापस ले और कोर्ट की अवमानना और झूठी जानकारी देने के मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी करे.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को झूठी जानकारी दी.

5. सिंधू की नई कामयाबी

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए संडे का दिन शानदार रहा. पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं. वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 25 शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया..

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया. फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर खिताब अपने नाम किया. इस साल सिंधु का यह पहला खिताब है.

6. टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं

क्रिकेट की बात करें तो आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम के खिलाफ 175 रनों की बढ़त बना ली है.

भारत  ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाये वहीं आस्ट्रेलिया ने पारी में 326 रन बनाये थे. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में भारत ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर इतिहास रचा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Dec 2018,08:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT