advertisement
पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव से जुड़े केस में अंतरराष्ट्रीय अदालत आज फैसला सुनाएगी. नीदरलैंड के द हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से सुनवाई होगी. बता दें कि भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.
पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 3 मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. हालांकि भारत ने फांसी की सजा सुनाए जाने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी. अब इस मामले में अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली है.
सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के 15 बागी विधायकों की उस अर्जी पर आज फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने स्पीकर को इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश देने की गुहार लगाई है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की सुनवाई की है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों के इस्तीफों पर निर्णय लेने के लिए बुधवार तक का समय मांगा है. इस फैसले से कर्नाटक में 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार की किस्मत तय हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सभी पक्षों की ओर से दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
देशभर के कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बिहार और असम सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दोनों राज्यों में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
असम के 33 जिले और बिहार के 9 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जिससे 60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. वहीं, केरल में भी भारी बारिश की संभावना के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पाकिस्तान ने आखिरकार मंगलवार को अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय विमानों के लिए खोल दिया. बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद उसने 26 फरवरी से यह पाबंदी लगा रखी थी. हाल में पाकिस्तान ने कहा था कि भारत जब तक सीमा के नजदीकी अड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को नहीं हटाता, यह प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि इस प्रतिबंध की वजह से आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान के चलते उसे कदम पीछे खींचने पड़े. करीब 5 महीनों में पाकिस्तान को करीब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
वहीं भारतीय विमानों को इस प्रतिबंध की वजह से यूरोप और अमेरिका के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था. इसमें वक्त और ईंधन ज्यादा लग रहा था. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को 550 करोड़ का नुकसान हुआ है. अकेले एयर इंडिया को ही 2 जुलाई तक 491 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है.
यूनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुपोषित लोगों की संख्या में गिरावट आई है, हालांकि मोटापे के शिकार लोगों की तादाद में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 82 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में दुनियाभर में लगभग 82 करोड़ लोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं था. साल 2017 में ऐसे लोगों की संख्या 81 करोड़ दस लाख थी. भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में तीन साल से लगातार इजाफा हो रहा है.
भारत में कुपोषित लोगों की तादाद 2004-06 में 25 करोड़ थी, जो 2016-18 में गिरकर 19 करोड़ रह गई है. वहीं 18 साल या उससे ज्यादा आयु के मोटापे के शिकार लोगों की संख्या 2012 में 2 करोड़ 41 लाख थी, जो 2016 में बढ़कर 3 करोड़ 28 लाख लाख हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined